Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान पहुंचते ही इन 3 वेस्टइंडीज क्रिकेटर्स को हुआ कोरोना, एक और दौरा खटाई में

हमें फॉलो करें पाकिस्तान पहुंचते ही इन 3 वेस्टइंडीज क्रिकेटर्स को हुआ कोरोना, एक और दौरा खटाई में
, सोमवार, 13 दिसंबर 2021 (11:49 IST)
कराची:बड़ी मुश्किल से कोई टीम पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने के लिए राजी हुई थी और अब उस टीम को कोरोना ने जकड़ लिया हैबायें हाथ के तेज गेंदबाज शेल्डन कोटरेल और आलराउंडर रोस्टन चेज तथा काइल मायर्स नौ दिसंबर को यहां पहुंचने पर कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।

इन तीनों के अलावा टीम प्रबंधन का एक गैर कोचिंग सदस्य भी पॉजिटिव पाया गया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने बयान में यह जानकारी दी।

पॉजिटिव पाए गए चारों लोगों का टीकाकरण पूर्ण हो चुका है और उनमें कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। इन्हें अब 10 दिन तक पृथकवास पर रहना होगा जिसके बाद इनका दोबारा परीक्षण होगा।

सीडब्ल्यूआई के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा, ‘‘पाकिस्तान पहुंचने पर हमारे परीक्षण में चार कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। यह पुष्टि उस समय हुई है जब खिलाड़ी और स्टाफ अपने कमरों में पृथकवास से गुजर रहे हैं। हमारी तैयारी की योजनाओं को इससे झटका लगने के बावजूद हमें भरोसा है कि दौरा जारी रहेगा क्योंकि पाकिस्तान पहुंचने से पहले बाकी सभी का पीसीआर परीक्षण का नतीजा नेगेटिव आया था और कराची पहुंचने के बाद भी उनके दो पीसीआर नतीजे नेगेटिव आ चुके हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कैरेबियाई प्रीमियर लीग से पहले से ही हमारे कई खिलाड़ी जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा हैं लेकिन इसके बावजूद क्रिकेट दौरे से कोविड-19 संक्रमण के खतरे को पूरी तरह खत्म कर पाना असंभव है।’’

ग्रेव ने कहा, ‘‘हमारी टीम से तीन खिलाड़ियों के बाहर होने से हमारी तैयारियों पर गंभीर असर पड़ेगा लेकिन बाकी टीम अच्छी स्थिति में है।’’पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला सोमवार को यहां नेशनल स्टेडियम में शुरू होगी।

बाबर को वायरस से प्रभावित वेस्टइंडीज के खिलाफ लय जारी रखने की उम्मीद

कप्तान बाबर आजम को उम्मीद है कि पाकिस्तानी टीम सोमवार से वायरस से प्रभावित वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली सीमित ओवर की श्रृंखला में विजयी लय जारी रखेगी।
webdunia

वेस्टइंडीज के तीन खिलाड़ी - बायें हाथ के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल, आल राउंडर रोस्टन चेज और काइल मेयर्स - कराची में कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव आये हैं जिससे वे ट्वेटी20 श्रृंखला में नहीं खेलेंगे। वे कराची में 10 दिन के लिये पृथकवास में रहेंगे और जब तक वे नेगेटिव नहीं आते टीम डॉक्टर की निगरानी में रहेंगे।

वेस्टइंडीज की ट्वेंटी20 टीम में पहले ही कई शीर्ष खिलाड़ी नही खेल रहे थे जिसके बाद तीन मैचों की वनडे श्रृंखला भी कराची में ही खेली जायेगी। इसमें सफेद गेंद की टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड और आंद्रे रसेल शामिल हैं। पोलार्ड टी20 विश्व कप के दौरान लगी हैमस्ट्रिंग चोट के कारण नहीं खेल पायेंगे जबकि रसेल आस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेल रहे हैं।बाबर ने वीडियो कांफ्रेंस में पत्रकारों से कहा, ‘‘हम उसी (टी20) विश्व कप लय को जारी रखने की कोशिश करेंगे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम उन्हें (वेस्टइंडीज) हल्के में नहीं लेंगे कि वे अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ नहीं आ रहे। वे सीपीएल (कैरेबियाई प्रीमियर लीग) और अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेल चुके हैं इसलिये आपको उन्हें हराने के लिये अपना शत प्रतिशत देना होगा। ’’बाबर ने संयुक्त अरब अमीरात में टी20 विश्व कप के दौरान काफी रन जुटाये थे जिससे पाकिस्तान ने पांचों ग्रुप मैच जीते थे, पर सेमीफाइनल में चैम्पियन बनी आस्ट्रेलिया से हार गया था।
पाकिस्तान ने इसके बाद बांग्लादेश में टी20 श्रृंखला में बांग्लादेश को 3-0 से हराया और इससे पहले दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला 2-0 से जीती थी।वहीं गत चैम्पियन वेस्टइंडीज का संयुक्त अरब अमीरात में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था जो सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करने में असफल रही थी।

निकोलस पूरन ने ट्वेंटी20 श्रृंखला के लिये पोलार्ड की जगह ली जबकि शाई होप वनडे में टीम की अगुआई करेंगे।
वेस्टइंडीज के तीन खिलाड़ी कोरोना वायरस पॉजिटिव आये हैं, इस पर सहानुभूति व्यक्त करते हुए बाबर ने कहा कि पृथकवास में क्रिकेटरों के लिये समय बिताना मुश्किल है।
webdunia

उन्होंने कहा, ‘‘यह टीम के लिये मुश्किल समय है जब आपके खिलाड़ी पॉजिटिव आ जायें। ’’उन्होंने कहा, ‘‘पृथकवास में रहना मुश्किल है, हमारी टीम भी इससे गुजर चुकी है। जब आप अकेले कमरे में होते तो आपके दिमाग में काफी नकारात्मक चीजें आती रहती हैं और इससे टीम संयोजन पर असर पड़ता है। ’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट ही नहीं कभी कोच द्रविड़ को भी वनडे की कप्तानी से धोना पड़ा था हाथ