INDvsAUS Rinku Singh Six : भारत ODI World Cup Final में हार गया है लेकिन जल्द ही T20 World Cup आने वाला है जो जून 2024 में खेला जाएगा, और भारत ने इसकी तैयारी शानदार तरीके से शुरू कर दी है, वह भी उस टीम के खिलाफ जिस से वे फाइनल हार गए थे, 23 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया फिर से एक अलग फॉर्मेट के लिए मिले, T-20 और Suyakumar Yadav की कप्तानी वाली Team India ने 5 T-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच जीत लिया है, जो Visakhapatnam में खेला गया था और विजयी शॉट Rinku Singh के बल्ले से आया था, जब एक गेंद पर 1 रन चाहिए था और रिंकू सिंह क्रीज पर थे और उन्होंने गेंद पर छक्का लगाया लेकिन दुर्भाग्य से छक्का गिना नहीं गया।
क्यों नहीं गिना गया Rinku Singh का छक्का?
दरअसल ऑस्ट्रेलिया से जीतने के लिए एक गेंद पर एक रन की ज़रूरत थी और लग रहा था कि यहां से मैच में कुछ भी हो सकता है, इंडिया जीत भी सकता है, सुपर ओवर भी हो सकता है और इंडिया हार भी सकता है और अगर इंडिया ये मैच हार जाता तो भारतीय फेन्स के जख्मों पर ये हार नमक जैसा काम करती लेकिन रिंकू सिंह ऐसा है होने दे सकते थे उन्होंने आखरी गेंद पर स्टाइल में चक्का जड़ा लेकिन वो छक्का काउंट नहीं हुआ क्योंकि Sean Abott की वह बाल No -Ball थी जिसके एक रन ने भारत को 2 विकटों से जीत दिलाने में मदद की लेकिन रिंकू सिंह का वो छक्का न टीम के खाते में गया और न उनके