Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पांचवें टेस्ट से पहले इंडिया का मास्टरस्ट्रोक, गिल-गंभीर की रणनीति में बुमराह बना सीक्रेट हथियार

Advertiesment
हमें फॉलो करें jasprit bumrah oval test hindi news

WD Sports Desk

, सोमवार, 28 जुलाई 2025 (15:43 IST)
India vs England 5th Test : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब अपने आखिरी और निर्णायक मोड़ पर है। इंग्लैंड फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है, और भारत को सीरीज बराबर करने के लिए 31 जुलाई से शुरू हो रहे ओवल टेस्ट में जीत हासिल करनी होगी । इस बीच टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है। गिल ने कहा, "अगर बुमराह पांचवां टेस्ट खेलते हैं तो ये टीम के लिए बहुत बड़ा प्लस पॉइंट होगा, क्योंकि शुरुआत में प्लान था कि वो सिर्फ तीन टेस्ट खेलें।"
 
गिल ने BBC के ‘टेस्ट मैच स्पेशल’ में कहा, "अगर बुमराह फिट हैं और खेल सकते हैं, तो ये हमारे लिए शानदार बात होगी। लेकिन अगर वो नहीं खेलते, तब भी हमारे पास दमदार गेंदबाजी लाइनअप है।"

webdunia


 
बता दें कि बुमराह ने अब तक इस सीरीज के तीन टेस्ट में हिस्सा लिया है और उन्होंने कुल 119.4 ओवर में 14 विकेट चटकाए हैं, जो मोहम्मद सिराज के बराबर है। उन्होंने मैनचेस्टर में हुए चौथे टेस्ट में अकेले 33 ओवर फेंके थे।
 
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक (Alastair Cook) ने भी गिल की रणनीति की तारीफ की और कहा, "बुमराह खेले या नहीं, यह जानकारी मैच से पहले नहीं देना एक सही चाल है। पहले कहा गया था कि वो तीन टेस्ट खेलेंगे, लेकिन अब इस बात को पब्लिक ना करना ही बेहतर फैसला है।"
 
वहीं भारत के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी यह साफ कर दिया कि सभी तेज गेंदबाज फिट और उपलब्ध हैं, लेकिन बुमराह को लेकर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।
 
गंभीर बोले, "बुमराह खेलेगा या नहीं, इस पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। लेकिन जो भी मैदान पर उतरेगा, वो देश के लिए अपना बेस्ट देने की कोशिश करेगा।"
 
अब देखना दिलचस्प होगा कि बुमराह ओवल टेस्ट में खेलते हैं या नहीं, लेकिन इतना तय है कि भारतीय टीम हर स्थिति के लिए तैयार है और सीरीज बराबर करने के लिए पूरी ताकत झोंकने को तैयार है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिर्फ सिर नहीं किसी भी चोट पर मिले Replacement, गंभीर वॉन ने शुरु की मांग