Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महिला विश्वकप ओपनर में इंग्लैंड से भिड़ेगा भारत

हमें फॉलो करें महिला विश्वकप ओपनर में इंग्लैंड से भिड़ेगा भारत
, बुधवार, 8 मार्च 2017 (19:48 IST)
लंदन। भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी महिला विश्वकप में अपने अभियान की शुरूआत मेजबान इंग्लैंड टीम के खिलाफ करेगी जहां 24 जून को डर्बी के काउंटी ग्राउंड पर दोनों टीमों के बीच मैच खेला जाएगा जो टूर्नामेंट का भी पहला मुकाबला होगा।
       
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को महिला विश्वकप कार्यक्रम की घोषणा की। टूर्नामेंट के पहले दिन एक अन्य मैच न्यूजीलैंड और क्वालिफायर श्रीलंका के बीच ब्रिस्टल में खेला जाएगा। भारत डर्बी में अपने चार मुकाबले खेलेगा जिसमें दो जुलाई को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से उसका हाईवोल्टेज मुकाबला भी शामिल है। 
       
भारतीय महिला टीम इसके अलावा टांटन में वेस्टइंडीज, ब्रिस्टल में ऑस्ट्रेलिया और लीसेस्टर में दक्षिण अफ्रीका से खेलेंगी। भारतीय टीम ने श्रीलंका में विश्वकप क्वालिफायर टूर्नामेंट जीतकर मुख्य टूर्नामेंट में जगह बनाई थी। 
       
गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपने अभियान की शुरुआत 26 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ करेगा। आईसीसी के अनुसार 24 जून से शुरू होने वाले विश्वकप में 21 दिनों में 28 मुकाबले खेले जाएंगे जिनमें चार मुकाबले अवकाश वाले दिन खेले जाएंगे ताकि अधिक प्रशंसक स्टेडियम पहुंच सकें।
 
राउंड रोबिन आधार पर होने वाले इस विश्वकप में दुनिया की शीर्ष आठ टीमें हिस्सा लेगी। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 18 को डर्बी में और दूसरा 20 को ब्रिस्टल में खेला जाएगा जबकि खिताबी मुकाबला 23 जुलाई को क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर होगा। टूर्नामेंट के लीग चरण के लिए मैचों के टिकटों की बिक्री शुुरु हो गई है। 
         
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, मुझे लगता है कि महिला विश्वकप के कार्यक्रमों की घोषणा के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से अच्छा और कोई दिन नहीं हो सकता था। टूर्नामेंट को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं। मुझे पता है कि खिलाड़ी भी इसे लेकर खासी उत्साहित हैं। 
         
रिचर्डसन ने कहा, विश्वकप के फाइनल के लिए पहले ही नौ हजार टिकटों की बिक्री हो चुकी है और बाकी टिकटों की बिक्री आज से शुरु कर दी गई है। पिछले महीने में श्रीलंका में हुए क्वालिफाइंग टूर्नामेंट की सफल मेजबानी के बाद टीमों में प्रतिस्पर्धा तेज हो गई है और विश्वकप में हमें कड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे। 
       
टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान इंग्लैंड का भारत से 24 जून को डर्बी के काउंटी ग्राउंड पर खेला जाएगा। इसी दिन न्यूजीलैंड का सामना श्रीलंका से ब्रिस्टल में होगा। इंग्लैंड को छ: बार की विजेता और गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से नौ जुलाई और 12 जुलाई को डर्बी में न्यूजीलैंड से खेलना है। 
             
लीसेस्टर मैदान पाकिस्तान का घरेलू मैदान होगा जहां उसे सात में से अपने पांच मैच खेलने हैं। इनमें 27 जून को इंग्लैंड और पांच जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले भी शामिल है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एल्गर के शतक से द. अफ्रीका मजबूत