Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महिला विश्व कप : आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम का मुकाबला विंडीज से

हमें फॉलो करें महिला विश्व कप : आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम का मुकाबला विंडीज से
, बुधवार, 28 जून 2017 (14:58 IST)
टांटन। इंग्लैंड को पस्त करने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय टीम मंगलवार को यहां आईसीसी महिला विश्व कप के अपने दूसरे मैच में विंडीज के खिलाफ भी इसी जीत की लय को जारी रखना चाहेगी।

भारतीय महिला टीम टूर्नामेंट में इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकती थी, क्योंकि उन्होंने अपने पहले मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड को 35 रन से मात दी। वहीं विंडीज को अपने शुरुआती मैच में ऑस्ट्रेलिया से 8 विकेट से पराजय का मुंह देखना पड़ा। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ हरफनमौला प्रदर्शन किया और खेल के सभी विभागों में शानदार प्रदर्शन किया।

पहले तो बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 3 विकेट पर 281 रनों का स्कोर खड़ा किया, फिर भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 47.3 ओवरों में 246 रन पर समेट दिया। इसमें टीम की क्षेत्ररक्षकों ने अच्छा योगदान करते हुए 4 खिलाड़ियों को रन आउट किया। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (90), पूनम राउत (86), मिताली राज (71) और हरमनप्रीत कौर (नाबाद 24) सभी ने बल्ले से धमाल किया।

गेंदबाजी में ऑफ ब्रेक गेंदबाज दीप्ति शर्मा (47 रन देकर 3 विकेट), मध्यम गति की शिखा पांडे (35 रन देकर 2 विकेट) और लेग स्पिनर पूनम यादव (51 रन देकर 1 विकेट) ने इंग्लैंड को समेटने में अपनी भूमिकाएं अदा कीं।

भारतीय टीम से खतरनाक कैरेबियाई खिलाड़ियों के खिलाफ इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जो टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए बेताब हैं। भारतीय कप्तान मिताली का पहला लक्ष्य टीम को सेमीफाइनल तक ले जाना होगा, वे लगातार रिकॉर्ड 7 अर्द्धशतकीय पारी खेल चुकी हैं और इसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगी।

स्मृति ने चोट के बाद शानदार वापसी की है, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ महज 72 गेंदों में 90 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और 2 छक्के जड़े थे। वनडे इतिहास में सर्वाधिक विकेट झटकने वाली गेंदबाज झूलन गोस्वामी को हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ मैच में कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन वे भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगी।

जहां तक टीम की हालिया फॉर्म का संबंध है तो भारत ने अपने पिछली 4 वनडे सीरीज में शानदार जीत दर्ज की है। पहले तो टीम ने श्रीलंका और विंडीज को उनके ही घरेलू मैदान पर वाइटवॉश किया। फिर विश्व कप क्वालीफायर के फाइनल्स और चतुष्कोणीय सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को हराया।

हाल के मुकाबलों के नतीजों को देखते हुए भारत निश्चित रूप से विंडीज के खिलाफ प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा। दिन के अन्य मैचों में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत श्रीलंका से होगी।

टीमें इस प्रकार हैं-

भारत : मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, वेदा कृष्णमूर्ति, मोना मेशराम, पूनम राउत, दीप्ति शर्मा, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, एकता बिष्ट, सुषमा वर्मा, मानसी जोशी, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, नुजहत परवीन।

विंडीज : स्टेफनी टेलर, मेरिसा एगुलेरिया, रेनीस बोयसे, शर्मिला कोनेल, शानेल डाले, डियांड्रा डोटिन, एफी फ्लेचर, कियाना जोसफ, किशोना नाइट, हेले मैथ्यूज, अनीसा मोहम्मद, चेडीन नेशन, अकीरा पीटर्स, शकीरा सेलमान, फेलिसिया वाल्टर्स।

मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खेलमंत्री को बंदर कहा, मलिंगा पर लगा प्रतिबंध