डर्बी। लेफ्ट आर्म स्पिनर एकता बिष्ट (18 रन पर 5 विकेट) की अगुआई में गेंदबाजों के घातक प्रदर्शन से भारतीय महिला टीम ने रविवार को पाकिस्तान को महिला विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में 95 रन से पीटकर जीत की हैट्रिक पूरी कर ली। भारत तीन मैचों में 6 अंक हासिल करके शीर्ष स्थान पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका 5 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।
भारतीय महिला टीम ने इस जीत के साथ पाकिस्तान के हाथों चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय पुरुष टीम को मिली हार का बदला भी चुका लिया। भारतीय टीम हालांकि 50 ओवर में नौ विकेट पर 169 रन के सामान्य स्कोर ही बना पाई लेकिन एकता बिष्ट की घातक गेंदबाजी से उसने पाकिस्तान को 38.1 ओवर में 74 रन पर ही ढेर कर दिया।
भारत की यह लगातार तीसरी जीत है और वह तालिका में दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़कर शीर्ष पर पहुंच गया है। दूसरी तरफ पाकिस्तान को लगातार तीसरी हार के सामना करना पड़ा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 15 ओवर तक अपने छह विकेट मात्र 26 रन तक गंवा दिए। एकता ने इनमें से तीन विकेट झटक लिए। पाकिस्तान की ओपनर नाहिदा खान ने एकतरफा संघर्ष करते हुए 62 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 23 रन बनाये। पाकिस्तान की चार बल्लेबाज शून्य पर पैवेलियन लौट गईं।
पाकिस्तान का नौवां विकेट 51 के स्कोर पर गिरा। पाकिस्तान की कप्तान सना मीर ने भारत की जीत के इंतजार को कुछ लम्बा किया। सना को आखिर मानसी जोशी ने आउट कर अपना दूसरा विकेट लिया। सना ने 29 रन के लिए 73 गेंदें खेलीं। मानसी ने नौ रन पर दो विकेट लिए। झूलन गोस्वामी, दीप्ति शर्मा और हरमनप्रीत कौर ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले भारत ने नौ विकेट पर 169 रन के सामान्य स्कोर बनाया लेकिन उसका सफलतापूर्वक बचाव भी कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम एक समय 23 वें ओवर तक एक विकेट पर 74 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसी ओवर में पूनम राउत (47) का विकेट गिरने के बाद भारतीय बल्लेबाज रन गति को तेज नहीं कर सकीं।
दीप्ति शर्मा ने 28, सुषमा वर्मा ने 33, झूलन गोस्वामी ने 14 और हरमनप्रीत कौर ने 10 रन बनाए। लगातार आठ अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाने वाली कप्तान मिताली राज इस बार आठ रन बनाकर पैवेलियन लौट गईं जो भारत के लिए गहरा झटका रहा।
स्मृति मंधाना (2) का विकेट मात्र सात रन पर गिरने के बाद पूनम और दीप्ति ने दूसरे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की लेकिन पूनम का विकेट गिरने और फिर मिताली के टीम के 93 के स्कोर पर आउट होने के बाद भारतीय पारी संभल नहीं पाई।
पूनम ने 72 गेंदों पर 47 रन में पांच चौके लगाए। दीप्ति ने 63 गेंदों पर 28 रन में दो चौके लगाए। सुषमा ने तेज तर्रार बल्लेबाजी की और 35 गेंदों पर तीन चौकों तथा एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए।
पाकिस्तान की तरफ से लेफ्ट आर्म स्पिनर नाशरा संधू ने अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 26 रन पर चार विकेट हासिल किये जबकि सादिया युसूफ ने 30 रन पर दो विकेट लिए।