Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विश्व कप 2019 के लिए विराट कोहली ने तय कर ली भारतीय टीम

Advertiesment
हमें फॉलो करें World Cup 2019
, बुधवार, 13 मार्च 2019 (23:50 IST)
नई दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला गंवाने के बाद बुधवार को यहां स्पष्ट किया कि उन्होंने विश्व कप के लिए अंतिम एकादश लगभग तय कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें और निर्णायक मुकाबले में भारत को 35 रन से हराकर श्रृंखला 3-2 से अपने नाम की।
 
कोहली ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विश्व कप के लिए अंतिम एकादश लगभग तय है और परिस्थितियों के अनुसार इसमें एक-दो फेरबदल हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला से पहले कोहली ने कहा था कि विश्व कप के लिए जाने वाली टीम में दो जगहों को भरना है लेकिन श्रृंखला के बाद उन्होंने कहा कि अब सिर्फ एक स्थान के बारे में चर्चा की जानी है।
 
बल्लेबाजी में चौथे नंबर और टीम में दूसरे विकेटकीपर को लेकर को भम्र की स्थिति बरकरार है लेकिन भारतीय कप्तान ने कहा कि इसे ‘सुलझाया’ जा चुका है।

कोहली ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा कि हमने टीम की रूप-रेखा लगभग तैयार कर ली है। अब यह खिलाड़ी को उनकी जिम्मेदारी के बारे में बताने और उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करने के बारे में है। हम बिल्कुल भी भ्रमित नहीं है। शायद एक ही जगह है, जिसके लिए चर्चा की जरूरत है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद 3-2 से जीती वनडे मैचों की सीरीज