Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वनडे वर्ल्ड कप खेलने भारत आएगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम, विदेश मंत्रालय का बड़ा बयान

हमें फॉलो करें वनडे वर्ल्ड कप खेलने भारत आएगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम, विदेश मंत्रालय का बड़ा बयान
इस्लामाबाद , रविवार, 6 अगस्त 2023 (20:24 IST)
ICC World Cup 2023 : भारत की मेजबानी में इस वर्ष वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। इस आईसीसी टूर्नामेंट को लेकर पाकिस्तान की तरफ से बड़ा अपडेट आया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से बयान आया है कि वर्ल्ड कप खेलने के लिए उसकी टीम भारत का दौरा करेगी। इससे पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड समेत कई पूर्व क्रिकेटरों ने इस पर बयान दिया था। अब विदेश मंत्रालय ने सब साफ कर दिया है।
 
सुरक्षा कारणों का हवाला देकर अब तक भारत आने पर पाकिस्तान के सरकार ने अपनी अनुमति नहीं दी थी। आईसीसी से आश्वासन मिलने के बाद टीम को भारत में विश्व कप खेलने की इजाजत दी गई।

पाकिस्तान सरकार ने देश की सीनियर पुरुष टीम को 2023 वन-डे विश्व कप खेलने के लिए भारत यात्रा की मंजूरी दे दी लेकिन कहा कि उसे टीम की सुरक्षा की चिंता है और वह आईसीसी तथा बीसीसीआई को इससे अवगत कराएंगे।
 
भारत में 50 ओवरों का विश्व कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच खेला जाना है। भारत और पाकिस्तान के बीच बहुचर्चित मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
 
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान का हमेशा से मानना रहा है कि खेलों को सियासत से अलग रखना चाहिए। इसलिए विश्व कप में भाग लेने के लिये टीम भारत भेजने का फैसला किया गया है।
 
पाकिस्तान का मानना है कि भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति अंतरराष्ट्रीय खेलों से जुड़े पाकिस्तान के दायित्व पूरे करने के आड़े नहीं आनी चाहिए।
 
मंत्रालय ने हालांकि कहा कि टीम की सुरक्षा को लेकर उसे गहरी चिंता है और वह इससे आईसीसी और भारतीय बोर्ड को अवगत कराएगा।
 
इसने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को भारत में पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।
 
इस मंजूरी से वन-डे विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर लंबे समय से चली आ रही अनिश्चितता भी खत्म हो गई।
 
इसकी शुरुआत तब हुई थी जब पूर्व क्रिकेटर और पीसीबी प्रमुख रमीज राजा ने कहा था कि भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आ रही है तो वे भी अपनी टीम विश्व कप के लिए नहीं भेजेंगे।
 
भारत ने अक्टूबर 2022 में ही एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जायेगा जिसे बाद में मंजूरी दी गई।
 
एशिया कप 30 अगस्त से पाकिस्तान में शुरू होगा लेकिन यहां चार ही मैच होंगे और फाइनल समेत 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।
 
बनाई थी समिति : कुछ रोज पहले पीसीबी ने प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को वन-डे विश्व कप के लिए भारत टीम भेजने को मंजूरी देने के लिए लिखा था। शरीफ ने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की अध्यक्षता में इस पर फैसला लेने के लिए उच्च स्तरीय समिति बनाई थी। आखिरी बार पाकिस्तानी टीम 2016 में आईसीसी वन-डे विश्व कप के लिये भारत आई थी। इनपुट भाषा   Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Ind vs WI : भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 में जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला