Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अश्विन की गेंद पर चोटिल हुए रिद्धिमान साहा, अंतिम टेस्ट के चौथे दिन खेलना संदिग्ध

Advertiesment
हमें फॉलो करें अश्विन की गेंद पर चोटिल हुए रिद्धिमान साहा, अंतिम टेस्ट के चौथे दिन खेलना संदिग्ध
, सोमवार, 21 अक्टूबर 2019 (21:25 IST)
रांची। भारत की पहली पसंद के टेस्ट विकेटकीपर रिद्धिमान साहा तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान चोटिल हो गए जिसके कारण तीसरे दिन के अंतिम घंटे में ऋषभ पंत को विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभानी पड़ी। 
 
पुणे में दूसरे टेस्ट में अपनी बेहतरीन विकेटकीपिंग से सभी का ध्यान खींचने वाले 35 वर्षीय साहा के दायें हाथ की उंगली (अनामिका) में चोट लगी है। वह पारी के 27वें ओवर में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर चोटिल हो गए थे। 
 
बंगाल के इस विकेटकीपर का चोटों से पुराना नाता रहा है। कंधे की चोट और फिर आपरेशन के कारण वह 20 महीने तक राष्ट्रीय टीम से बाहर रहे थे। 
 
भारतीय टीम के मीडिया विभाग ने बयान जारी करके कहा, ‘ऋद्धिमान साहा के दायें हाथ की उंगली (अनामिका) पर गेंद लगी। उनका उपचार किया गया और अब वह बेहतर महसूस कर रहे हैं। उनकी चोट का कल सुबह आकलन किया जाएगा।’ 
webdunia
जार्ज लिंडे ने अश्विन की गेंद को कट करने की कोशिश की लेकिन वह चूक गए और साहा के दायें हाथ की उंगली में जाकर लगी। इस वजह से साहा को फिजियो नितिन पटेल के साथ पैंवेलियन लौटना पड़ा। 
 
तीसरे दिन के बाकी बचे खेल में पंत ने विकेटकीपिंग की। वह 2017 के आखिर में आईसीसी नियम प्रभाव में आने के बाद स्थानापन्न विकेटकीपर के तौर उतरने वाले दूसरे विकेटकीपर हैं। 
 
भारत के पहले स्थानापन्न विकेटकीपर दिनश कार्तिक थे जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी 2018 में जोहानिसबर्ग में अंतिम टेस्ट मैच में पार्थिव पटेल की जगह विकेटकीपिंग की थी। 

फोटो साभार ट्विटर

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू बारी मैकडॉनल्ड आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के प्रमुख कोच बने