Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Women World Cup में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी झूलन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Women World Cup में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी झूलन
, गुरुवार, 10 मार्च 2022 (13:01 IST)
हैमिल्टन:भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने महिला विश्व कप में सर्वाधिक 39 विकेट के आस्ट्रेलियाई स्पिनर लिन फुलस्टोन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अपने कैरियर का पांचवां विश्व कप खेल रही झूलन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विकेटकीपर कैटी मार्टिन को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की।

ल्लेखनीय है कि विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाली पांच गेंदबाजों में इंग्लैंड की कैरोल होजेस (37 विकेट), क्लेयर टेलर (36 विकेट) और ऑस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपैट्रिक (33 विकेट) शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लिये 1982 से 1988 के बीच खेलने वाली फुलस्टोन ने 20 मैचों में 39 विकेट लिये थे जबकि झूलन ने 30वें मैच में इस आंकड़े को छुआ।इंग्लैंड की पूर्व स्पिनर कैरोन अन होजेस के नाम 24 मैचों में 37 विकेट हैं।
webdunia

दो दशक पहले जनवरी 2002 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाली ‘छकड़ा एक्सप्रेस’ झूलन महिला एक दिवसीय क्रिकेट में भी सर्वाधिक (197 मैचों में 248 विकेट) विकेट ले चुकी हैं।वह भारत के लिये 12 टेस्ट और 68 टी20 मैचों में क्रमश: 44 और 56 विकेट ले चुकी हैं

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

INDvsNZ: गेंद से पूजा वस्त्राकर का कमाल, 4 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को रोका 260 रन पर