Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टेस्ट डेब्यू पर शतक जड़ने वाले 17वें भारतीय बल्लेबाज बने यशस्वी जायसवाल, रोहित ने भी किया था यह कारनामा

हमें फॉलो करें टेस्ट डेब्यू पर शतक जड़ने वाले 17वें भारतीय बल्लेबाज बने यशस्वी जायसवाल, रोहित ने भी किया था यह कारनामा
, शुक्रवार, 14 जुलाई 2023 (12:47 IST)
INDvsWI वेस्टइंडीज WestIndiesके खिलाफ अपने पदार्पण टेस्ट में गुरूवार नाबाद शतक जड़ कर यशस्वी जायसवाल भारत के उन महान बल्लेबाजों की फेहरिस्त में शामिल हो चुके हैं जिन्होने अपने पहले ही टेस्ट में यह कारनामा कर दिखाया है।WIvsIND
 

यशस्वी ने पारी के 70वें ओवर में एलिक अथानाज़े की गेंद पर एक रन लेकर यह इतिहास रचा। इससे पहले 16 भारतीय बल्लेबाज यह कारनामा कर चुके हैं जिनमें लाला अमरनाथ (1933),दीपक शोदन (1952),एजी कृपाल सिंह (1955),अब्बास अली बेग (1959), हनुमंत सिंह (1964),गुंडप्पा विश्वनाथ (1969),सुरिंदर अमरनाथ (1976), मोहम्मद अजहरुद्दीन (1985),प्रवीण आमरे (1992), सौरव गांगुली (1996),वीरेंदर सहवाग (2001), सुरेश रैना (2010),शिखर धवन (2013),रोहित शर्मा (2013),पृथ्वी शॉ (2018),श्रेयस अय्यर (2021) शामिल हैं।
यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा के बीच नाबाद शतकीय साझीदारी की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को चायकाल से कुछ समय पहले तक बगैर विकेट खाेये 224 रन बना लिये थे। वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाये थे। भारतीय क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है जब भारत ने बगैर विकेट खाेये विपक्षी टीम के खिलाफ लीड हासिल की है। भारत की कुल लीड समाचार लिखे जाने तक 74 रन की हो चुकी थी। रोहित शर्मा 98 रन और यशस्वी जायसवाल 110 रन बना कर क्रीज पर मौजूद थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सभी बोर्ड में सबसे ज्यादा मालामाल होगा बीसीसीआई, हर साल कमाएगा 23 करोड़ डॉलर