Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

0 के बाद शतक, पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ही जायसवाल ने जड़ा सैकड़ा

हमें फॉलो करें Yashswi Jaiswal

WD Sports Desk

, रविवार, 24 नवंबर 2024 (09:00 IST)
AUSvsIND पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 3 ओवर के भीतर ही 0 पर आउट होने के बाद कई आलोचकों का कहना था कि जायसवाल को अभी विदेश में बड़ा स्कोर करना दिखाना है।

लेकिन अपना पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने दूसरी ही पारी में शतक जड़ दिया। साल 2023 में टेस्ट पदार्पण करने वाले यशस्वी जायसवाल का यह चौथा टेस्ट शतक है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट शतक है।
किसी विदेशी जमीन पर यह उनका दूसरा टेस्ट शतक है। वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट पदार्पण के दौरान उन्होंने कैरिबियाई धरती पर शतक जड़ा था। इस साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू जमीन पर 2 टेस्ट शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल के सामने यह अग्नि परीक्षा थी जो उन्होंने पास कर ली।

दूसरे दिन की पिच बल्लेबाजी के मुफीद जरूर हो गई थी लेकिन पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे गेंदबाजों के खिलाफ बनाए गए सैंकड़े को वह लंबे समय तक याद रखेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चैंपियन्स ट्रॉफी में दीपिका रहीं उभरती हुई खिलाड़ी, कोच ने कहा बन सकती हैं सर्वश्रेष्ठ