Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यूनुस खान ने मारी पलटी, मांगी माफी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Younis Khan
कराची , मंगलवार, 26 अप्रैल 2016 (23:14 IST)
कराची। खराब अंपायरिंग का हवाला देकर पाकिस्तान कप नेशनल वनडे टूर्नामेंट के बीच से हटने वाले राष्ट्रीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज यूनुस खान ने सख्त कार्रवाई होने की आशंका को देखते हुए अपने व्यवहार के लिए माफी मांग ली है और टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों में खेलने की इच्छा भी जाहिर की है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि यूनुस ने पीसीबी प्रमुख शहरयार खान से टेलीफोन पर बातचीत कर माफी मांग ली है। बयान में कहा गया कि यूनुस ने टूर्नामेंट के दौरान हुई घटना के प्रति अफसोस व्यक्त किया है और माफी मांगने के साथ ही टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों में खेलने की इच्छा जाहिर की है।
 
यूनुस ने बातचीत में कहा, मुझे पूरी घटना पर अफसोस है और देश में क्रिकेट के हित को देखते हुए मैं टूर्नामेंट में लौटना और खेलना चाहता हूं।
 
उल्लेखनीय है कि टूर्नामेंट से हटने के बाद पीसीबी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाते हुए यूनुस पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था। इसके अलावा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई और निलंबन की तलवार भी लटक रही थी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुक्‍केबाज विजेन्दर ने स्वीकार किया आमिर का 'चैलेंज'