Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

युवी फैंस के लिए खुशखबरी, फिर 1 ओवर में 6 छक्के मारने की कोशिश करेंगे

हमें फॉलो करें युवी फैंस के लिए खुशखबरी, फिर 1 ओवर में 6 छक्के मारने की कोशिश करेंगे
, मंगलवार, 15 दिसंबर 2020 (20:54 IST)
मुंबई:पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कहा है कि वह 2007 के टी-20 क्रिकेट विश्व कप में एक ओवर में छह छक्के मारने के कारनामे को दोहराना चाहते हैं।

युवराज 24 दिसंबर से शुरू हो रहे अल्टीमेट क्रिकेट चैलेंज (यूकेसी) में यह कारनामा दोबारा करना चाहते हैं।  यूकेसी का पहला सत्र अनूठे स्टाइल में होगा जिसमें दुनिया के छह दिग्गज क्रिकेटर एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे। यूकेसी में युवराज सिंह के अलावा, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और आंद्रे रसल, इंग्लैंड के केविन पीटरसन, इंग्लैंड के इयोन मोर्गन तथा अफगानिस्तान के राशिद खान हिस्सा लेंगे।

इस क्रिकेट प्रतियोगिता में स्टार क्रिकेटर एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे और खुद को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर साबित करने की कोशिश करेंगे। क्रिकेट के इस नये प्रारूप का स्वागत करते हुए युवराज ने कहा कि यूकेसी क्रिकेट का भविष्य है और यह प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय होगा।

पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ने कहा, “क्रिकेट प्रत्येक भारतीय प्रशंसक के दिल में बसा हुआ है, लेकिन समय के साथ-साथ इसमें कुछ नयापन लाना आवश्यक है। यह नया प्रारूप काफी शानदार है। यही क्रिकेट है जिसमें एक खिलाड़ी का मुकाबला दूसरे खिलाड़ी से होगा।”

युवराज ने कहा, “यह बेहद उत्सुकता से भरा हुआ है और यही क्रिकेट का भविष्य है। मुझे विश्वास है कि यह दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय होगा। मैं विश्व की किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयारू हूं और उम्मीद करता हूं कि यूकेसी में 2007 के टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट में एक ओवर में छह छक्के मारने के कारनामे को दोहरा पाऊंगा।”

यूकेसी में 15-15 गेंदों की चार पारियां खेली जायेंगी जिसमें प्रत्येक दिग्गज क्रिकेटर एक-दूसरे का सामना करेंगे। यूकेसी का आयोजन 24 दिसंबर से एक जनवरी तक संयुक्त अरब अमीरात के दुबई शहर में किया जायेगा।

पंजाब की ओर से घरेलू क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं युवराज
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं। युवराज आगामी सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में पंजाब की ओर खेल सकते हैं जिसके लिए उन्हें 30 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है।

युवराज पिछले कुछ दिनों से पंजाब क्रिकेट संघ के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में अपने साथी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास कर रहे हैं। दिग्गज ऑलराउंडर ने मंगलवार को करीब 45 मिनट तक नेट पर बल्लेबाजी का अभ्यास किया।

पंजाब की टीम ने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के लिए 30 संभावित खिलाड़ियों को दो ग्रुप में बांटा है जो लुधियाना में 18 दिसंबर से 10 दिन के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे। हालांकि इसमें युवराज के शामिल होने पर संशय बना हुआ है क्योंकि उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से इसके लिए अनुमित नहीं मिली है।

पंजाब क्रिकेट संघ के सचिव पुनित बाली ने युवराज से संन्यास से बाहर आने का अनुरोध किया था। उन्होंने एक समाचार पत्र को बताया कि पंजाब अभी बीसीसीआई की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि युवराज ने पिछले साल जून में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल सहित सभी तरह के घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी लेकिन उन्हें विदेशी लीग में खेलने की इजाजत मिली थी। युवराज पिछले साल अगस्त में कनाडा में टोरंटो नेशनल्स और पिछले वर्ष नवंबर में अबु धाबी में मराठा अरेबियंस की ओर से खेले थे।

बीसीसीआई के नियमानुसार घरेलू क्रिकेट में सक्रिय कोई भी खिलाड़ी विश्व की टी-20 लीग में नहीं खेल सकता। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि युवराज को बोर्ड से इसकी अनुमति मिलती है कि नहीं।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान की दिलचस्प जंग जीते कोहली, केन तीसरे स्थान पर