Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

युवराज सिंह पहुंचे 300 वनडे के शिखर पर

हमें फॉलो करें युवराज सिंह पहुंचे 300 वनडे के शिखर पर
, गुरुवार, 15 जून 2017 (17:25 IST)
बर्मिंघम। भारत के धुरंधर बल्लेबाज युवराज सिंह ने टीम इंडिया के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में गुरुवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ उतरने के साथ ही करियर में 300 वनडे खेलने की उपलब्धि हासिल कर ली।
 
वर्ष 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी में ही अपने वनडे करियर की शुरुआत करने वाले युवराज ने  अपना 300वां मैच चैंपियंस ट्रॉफी में ही खेला। युवराज यह उपलब्धि हासिल करने वाले  दुनिया के 19वें और भारत के 5वें खिलाड़ी बन गए हैं। 17 वर्षों के अपने शानदार करियर में युवराज ने इससे पहले तक 299 मैचों में 8,622 रन  बनाए हैं जिसमें 14 शतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 111 विकेट लिए हैं और 93  कैच लपके हैं। 
 
वनडे में युवराज से आगे शान पोलक (303), अरविंद डी'सिल्वा (308), सौरव गांगुली  (311), चामिंडा वास (322), स्टीव वॉ (325), जैक्स कैलिस (328), तिलकरत्ने दिलशान  (330), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334), राहुल द्रविड़ (344), मुथैया मुरलीधरन (350), वसीम  अकरम (356), रिकी पोंटिंग (375), इंजमाम उल हक (378), शाहिद अफरीदी (398),  कुमार संगकारा (404), सनत जयसूर्या (445), महेला जयवर्धने (448) और सचिन तेंदुलकर  (463) हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फोर्स इंडिया का नाम बदलना चाहते हैं विजय माल्या