Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सचिन तेंदुलकर को चैलेंज देकर बुरे फंसे युवराज, बोले- ‘मर गए’

Advertiesment
हमें फॉलो करें सचिन तेंदुलकर को चैलेंज देकर बुरे फंसे युवराज, बोले- ‘मर गए’
, रविवार, 17 मई 2020 (20:18 IST)
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय हरफनमौला युवराज सिंह, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को सोशल मीडिया पर एक चुनौती देकर बुरी से तरह फंस गए। युवराज ने बल्ले को आड़ा करके गेंद को लगातार मारते हुए ट्‍विटर पर वीडियो पोस्ट किया और तेंदुलकर के साथ रोहित शर्मा और हरभजन सिंह को ऐसा करने की चुनौती दी।
 
मास्टर ब्लास्टर ने इस चुनौती को ना सिर्फ स्वीकार किया बल्कि आंखों पर काली पट्टी बांधकर इसे आराम से पूरा किया। उन्होंने इंस्टाग्राम और ट्‍विटर पर इसका वीडियो पोस्ट किया।
 
इस चुनौती को करते हुए वह कह रह रहे थे, ‘युवी, तुमने मुझे बहुत आसान विकल्प दिया था, इसलिए मैं तुम्हें थोड़ा मुश्किल विकल्प दे रहा हूं। मैं इसके लिए तुम्हें चुन रहा हूं मेरे दोस्त। इसे मेरे लिए करके दिखाओ।’
उन्होंने कहा, ‘मैं तुम्हें वापस चुनौती दे रहा हूं लेकिन ऐसी पट्टी को लगाकर करना।’ तेंदुलकर के इस कारनामें से युवराज चौक गए। उन्होंने तेंदुलकर के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘मर गए।’
 
उन्होंने इंस्टाग्राम पर तेंदुलकर के वीडियो के जवाब में लिखा, ‘मुझे पता है कि मैंने गलत दिग्गज को चुनौती दे दी, मैं इसे एक सप्ताह में करने की कोशिश करूंगा।’
webdunia
सनद रहे कि सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह में गहरी दोस्ती रही है। युवराज सिंह क्रिकेट बिरादरी में किसी शख्स को सबसे ज्यादा सम्मान देते हैं तो वे सचिन ही हैं क्योंकि सचिन ने बुरे वक्त में उनका बहुत साथ दिया। 
 
सचिन ने ही युवराज में नया जोश भरा और खेल के टिप्स भी दिए थे, जिसके कारण भारत 2011 का आईसीसी विश्व कप जीतने में सफल रहा था। यह उस वक्त की बात है जब युवराज‍ बेहद खराब फॉर्म में चल रहे थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फुटबॉल से अधिक खतरनाक है सुपर मार्केट या पेट्रोल पंप पर जाना