Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हुमा का ये कारनामा देखकर चौंक गए युवी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Huma Anjum
, गुरुवार, 14 मई 2015 (15:22 IST)
क्रिकेट खिलाड़ियों के प्रति लड़कियों की दीवानगी पागल कर देने जैसी है। हालांकि क्रिकेटरों की दीवानी आम लड़कियां ही नहीं बॉलीवुड की खास अभिनेत्रियां भी दीवानी हैं। लेकिन हम बात कर रहे हैं एक ऐसी लड़की की जो युवराज सिंह की फैन लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंच गई है। इस लड़की ने युवराज सिंह के लिए कुछ ऐसा किया कि वे चौंक गए हैं।

हुमा अंजुम नाम की इस लड़की ने युवराज से मिलने के लिए एक एसा कामयाब और अनोखा तरीका खोजा की सभी हैरान रह गए हैं। दरअसल हुमा ने यूसी ब्राउजर के एक क्विज में युवराज सिंह के साथ आलिया भट्ट और श्रृद्धा कपूर के साथ अपना भी नाम जोड़ दिया था। ऐसे इसलिए हो सका क्योंकि हुमा यूसी ब्राउजर में प्रोडक्ट मैनेजर पद पर काम करती हैं।
 
यूसी ब्राउजर में प्रोडक्ट मैनेजर पद पर कार्यरत हुमा ने इतना ही नहीं किया बल्कि जब कोई इस क्वीज का जवाब देखने जाता तो उसे जवाब में बेस्ट जोड़ी खुद हुमा के साथ ही नजर आती। असल में इस फेन ने क्विज का प्रोग्राम ऐसा ही बनाया गया था कि हमेशा उत्तर में हुमा का नाम ही आता था।
webdunia
ट्विटर पर भी इस क्विज को लेकर हल्ला मच गया है। खुद युवराज भी इस उत्तर को देखकर हैरान रह गए और आखिर उन्होंने खुद ट्वीट कर इस पर पूछा कि 'कोई बताएगा ये हुमा कौन है।' इसके बाद यूसी ब्राउजर ने ट्वीट कर के मांफी मांगी और कहा कि वे उस सवाल को हटा रहे हैं और हुमा के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
 
तब हुमा अपनी सफाई में एक वीडियो जारी किया जिसमें उनका युवराज के प्रति प्यार साफ नजर आया। इस वीडियो में युवराज से अपने किए की माफी मांगने के लिए एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह कहती है कि वह युवराज की बहुत बड़ी फेन हैं। हुमा ने इस वीडियो में यह भी बताया कि क्विज के ऑप्शन्स में खुद उन्होंने ऐसा किया था। उसके पास सिवाय इसके कोई और रास्ता नहीं था अपने चहेते क्रिकेटर से मिलने का।
 
युवराज ने ट्वीट कर कहा कि यूसी ब्राउजर को क्रिकेट पर धयान देना चाहिए और न कि उनकी नीजी जिंदगी पर। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह इस क्रेजी फैन से मिलना चाहेंगे। आखिरकार हुमा की तमन्ता पुर हुई और वह युवराज सिंह से मिलीं भी साथ ही उसने इस मुलाकात की तस्वीरे अपने ट्वीटर पर भी शेयर की है। हे न कमाल की बिंदाज फैन...

वीडियो एंड चित्र सौजन्य : यूट्यूब

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi