मोहाली। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता एवं पूर्व भारतीय टेस्ट खिलाड़ी योगराज सिंह ने अपने बेटे के चोटिल होने को निराशाजनक बताते हुए कहा कि युवी चोट से उबरकर जल्द ही मैदान पर जोरदार वापसी करेंगे।
आईसीसी ट्वंटी-20 विश्व कप में शानदार बल्लेबाजी करने वाले अनुभवी युवराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम ग्रुप चरण मुकाबले में टखने में चोट लग गई थी और अब बचे हुए मैचों के लिए उनके स्थान पर मनीष पांडे को टीम में शामिल किया गया है।
युवराज की चोट के बारे में योगराज ने कहा कि मेरे बेटे ने पहले भी कैंसर जैसी घातक बीमारी से उबरकर क्रिकेट में अपनी जोरदार उपस्थिति कराई थी और यह तो मामूली सी चोट है। वे इस चोट से जल्द ही उबरकर मैदान पर वापसी करेंगे। उन्हें क्रिकेट से बेहद लगाव है और यह उन्हें जल्द ही फिट होने के लिए प्रेरित करेगा। (वार्ता)