Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

100 वनडे विकेट लेने वाले चहल ने बतायी अपनी सबसे घातक गेंद (वीडियो)

हमें फॉलो करें 100 वनडे विकेट लेने वाले चहल ने बतायी अपनी सबसे घातक गेंद (वीडियो)
, सोमवार, 7 फ़रवरी 2022 (20:46 IST)
अहमदाबाद: भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने रविवार को यहां वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में 100वां वनडे विकेट लेने की उपलब्धि हासिल करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ साक्षात्कार में कहा कि उन्होंने साइड-आर्म गेंदबाजी पर काम किया है और गुगली गेंद उनका मजबूत हथियार है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को ट्वीटर पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें रोहित मैच के बाद चहल का साक्षात्कार लेते नजर आ रहे हैं। इसमें चहल ने रोहित द्वारा 100 वनडे विकेट की उपलब्धि हासिल करने के बाद कैसा महसूस होने के बारे में पूछे जाने पर कहा, “यह एक अच्छा अहसास है। मेरे करियर ने उतार-चढ़ाव देखे हैं। मैं वनडे में 100 विकेट लेने में सफल रहा हूं, यह एक बड़ा क्षण है। यह नहीं सोचा था कि मैं अपने करियर के शुरुआती दिनों में यह उपलब्धि हासिल कर लूंगा। मैंने अपने एंगल बदल लिए हैं। दूसरे गेंदबाज साइड-आर्म गेंदबाजी करते थे, इसलिए जब मैं टीम में नहीं था तो मैंने इस पर काम किया।”
रोहित ने साक्षात्कार के अंत में चहल को बधाई देते हुए कहा, “आप हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, मैं चाहता हूं कि आप भी इसी मानसिकता के साथ खेलें। उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, इसलिए मानसिकता को सही जगह पर रखना जरूरी है।”

गौरतलब है कि जिस गेंद (गूगली) को चहल ने अपना सबसे घातक हथियार बताया उससे ही कल चहल ने वेस्टइंडीज के कप्तान काइरन पोलार्ड को डक पर आउट किया था।


इससे पहले उन्होंने निकोलस पूरन को पगबाधा आउट कर अपना वनडे क्रिकेट में 100वां विकेट पूरा किया था। हालांकि वह इस ओवर में हैट्रिक लेने का मौका गंवा बैठे लेकिन वेस्टइंडीज के मध्यक्रम के दो बड़े विकेट एक के बाद एक लेकर यह सुनिश्चित किया कि वेस्टइंडीज ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाए।

उन्होंने अपने दूसरे ओवर में वेस्टइंडीज को छठा झटका दिया। इस बार शमार ब्रुक्स (10 रन) उनके शिकार बने, जिन्हें विकेट के पीछे पंत ने लपका। चहल ने जोसेफ को आउट अपना चौथा विकेट लिया जिससे वेस्टइंडीज की पारी सिमट गयी।अपने इस प्रदर्शन के कारण युजवेंद्र चहल को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार भी मिला।
सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले चौथे भारतीय बने

उल्लेखनीय है कि चहल ने अब 60 वनडे मैचों में 103 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। वह मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव के बाद सबसे तेज 100 वनडे विकेट के आंकड़े तक पहुंचने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने रविवार को वेस्ट इंडीज को पहले वनडे में आसानी से छह विकेट से हरा दिया था। उन्होंने 9.5 ओवर में 49 रन देकर चार विकेट लिए थे, जबकि सफेद गेंद टीम के नवनियुक्त कप्तान रोहित ने 10 चाैकों और एक छक्के की मदद से 51 गेंदों पर 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। भारतीय टीम अब बुधवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर ही सीरीज का दूसरा मैच खेलेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पिछले 16 वनडे में दसवीं बार 50 ओवर नहीं खेल सकी वेस्टइंडीज, वनडे विश्वकप क्वालिफिकेशन पर भी मंडरा रहा है खतरा