Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 4 April 2025
webdunia

एमेच्योर क्रिकेटरों को कोचिंग देंगे मुरलीधरन, क्रिस गेल और जहीर खान

Advertiesment
हमें फॉलो करें Zaheer Khan
, गुरुवार, 4 अप्रैल 2019 (16:06 IST)
नई दिल्ली। टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन, विंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान उन क्रिकेटरों में शामिल हैं, जो एमेच्योर क्रिकेटरों की पहली स्वतंत्र क्रिकेट लीग फेरिट क्रिकेट बैश (एफसीबी) के लिए चुने गए खिलाड़ियों को कोचिंग देंगे।
 
यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार एफसीबी एमेच्योर क्रिकेटरों की लीग है जिसके लिए दिल्ली स्तर के ट्रॉयल गुरुवार को यहां करनैल सिंह स्टेडियम में शुरू हुए, जो 8 अप्रैल तक चलेंगे। इस अवसर पर एफसीबी के साथ कोच के रूप में जुड़े पूर्व टेस्ट क्रिकेटर प्रवीण कुमार भी उपस्थित थे।
 
प्रवीण ने इस अवसर पर उम्मीद जताई कि इस लीग से भारत के एमेच्योर क्रिकेटरों को भी दुनिया को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा तथा इन युवाओं के जज्बे को देखना हमारे लिए शानदार अनुभव है। यह सफर अभी शुरू हुआ है और जल्द ही दुनिया भारत के इन एमेच्योर क्रिकेटरों की प्रतिभा से अवगत होगी। मैं इस मुहिम का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस करता हूं। विज्ञप्ति के अनुसार नोएडा में 5 से 7 अप्रैल और लखनऊ में 7 अप्रैल को ट्रॉयल होंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बेंगलोर को पहली जीत की तलाश, केकेआर के खिलाफ कर सकता है टीम में बदलाव