मोहाली। किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों आईपीएल-9 मुकाबले में मिली हार से निराश दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान ने कहा कि उनकी टीम ने शानदार शुरुआत की थी लेकिन कभी-कभी सफलता नहीं मिलती।
दिल्ली को पंजाब ने शनिवार को अपने घरेलू मैदान पर 9 रन से हरा दिया। चोट के कारण पिछले मैच में टीम से बाहर रहे जहीर ने कहा कि उनकी टीम को एक शानदार शुरुआत मिली थी लेकिन हर दिन सफलता नहीं मिलती।
तेज गेंदबाज ने कहा कि यह एक अच्छा मैच था। 180 का स्कोर बेहतरीन होता है और मुझे लग रहा था कि स्थिति हमारे नियंत्रण में है। गेंदबाजी शानदार रही और डेथ ओवरों में पंजाब ने कमाल की गेंदबाजी की। यह एक बड़ा मैदान है और कुछ गलतियां विपक्षी को लाभ देती हैं।
37 वर्षीय जहीर ने कहा कि मैं यही कह सकता हूं कि विकेट शानदार था और हमें क्विंटन डी काक और संजू सैमसन ने बेहतरीन शुरुआत दी लेकिन कोई दिन ऐसा भी होता है, जब सफलता नहीं मिलती। हम रेखा पार नहीं कर सके और जीत हमारे हाथ से निकल गई। (वार्ता)