Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

T-20 match : कप्तान बाबर आजम ने पाकिस्तान को जिम्बाब्वे पर दिलाई जीत

Advertiesment
हमें फॉलो करें T-20 match : कप्तान बाबर आजम ने पाकिस्तान को जिम्बाब्वे पर दिलाई जीत
, रविवार, 8 नवंबर 2020 (01:17 IST)
रावलपिंडी। कप्तान बाबर आजम के अर्धशतक की मदद से पाकिस्तान ने शनिवार को पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जिम्बाब्वे को 6 विकेट से हरा दिया। आजम ने 55 गेंद में 82 रन बनाकर अपना 15वां अर्धशतक पूरा किया। पाकिस्तान ने 18.5 ओवर में चार विकेट पर 157 रन बनाकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1.0 की बढ़त बना ली।

मोहम्मद हफीज ने 32 गेंद में 36 रन बनाए। आजम ने उनके साथ 80 रन की साझेदारी की। तेज गेंदबाज मुजाराबानी ने 26 रन देकर दो विकेट लिए। इससे पहले वेसले माधेवेरे ने नौ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 70 रन बनाकर जिम्बाब्वे को छह विकेट पर 156 रन पर पहुंचाया।

इस श्रृंखला के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे एल्टन चिगुंबुरा ने 13 गेंद में 21 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ और वहाब रियाज ने दो-दो विकेट लिए।

दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा।
(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिला टी20 चैलेंज : सुपरनोवाज ने 6 विकेट पर 146 रन बनाए