भारत को वेस्टइंडीज के बीच मुंबई टेस्ट में आज रोमांच की सारी हदें पार हो गईं और यह मैच अंतिम गेंद पर ड्रॉ हुआ। आज खेल के अंतिम दिन दो सत्र के खेल में भारत को जीत के लिए 243 रन बनाने थे, लेकिन वह नौ विकेट पर 242 रन ही बना सका। आर अश्विन को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सिरीज चुना गया।
भारत ने सिरीज के पहले दो टेस्ट जीतकर सिरीज पहले ही अपने नाम कर ली थी। इस मैच के ड्रॉ होने के बाद भारत ने यह सिरीज 2-0 से जीत ली।
आज खेल के पांचवें दिन पहले सत्र के खेल में ही वेस्टइंडीज की पूरी टीम 134 रनों पर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज को पहली पारी में 108 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिली थी, लिहाजा, भारत को यह मैच जीतने के लिए दो सत्र के खेल में (लगभग 64 ओवर) 243 रनों का लक्ष्य मिला।
भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और गौतम गंभीर 12 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। वीरेंद्र सहवाग ने हालांकि 60 रनों की पारी खेली, लेकिन इस बीच उन्हें तीन जीवनदान मिले। राहुल द्रविड़ ने 33 रन बनाए और वे मिस टाइम स्ट्रोक पर सैम्यूल्स को विकेट दे बैठे।
इसके बाद सचिन तेंडुलकर (3) भी सैम्यूल्स का शिकार होकर सस्ते में आउट हो गए। वीवएस लक्ष्मण से उम्मीद थी कि वे भारत को जीत दिलाकर ही दम लेंगे, लेकिन रविराम पाल की शॉर्ट गेंद को पुल करने के प्रयास में वे कैच आउट हुए। उन्होंने 31 रन बनाए।
चायकाल के बाद भारत को 30 ओवर में 95 रनों की जरूरत थी और उसके छह बल्लेबाज शेष थे, लेकिन लक्ष्मण के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (13) के आउट होते ही भारती पारी पर सकंट आ गया।
विराट कोहली और आर अश्विन के विकेट पर होते हुए भारत की जीत मुमकिन लग रही थी, लेकिन कोहली (63) के आउट होते ही मैच बेहद रोमांचक हो गया और अंतिम गेंद में अश्विन जीत के लिए आवश्यक दो रन नहीं बना पाए।
आज वेस्टइंडीज ने अपने कल के स्कोर 81/2 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। उसके आठ विकेट केवल 55 रन जोड़कर पैवेलियन लौट गए। वेस्टइंडीज की इस बुरी हालत के लिए भारतीय स्पिनर जिम्मेदार रहे। प्रज्ञान ओझा ने छह विकेट लिए, जबकि आर अश्विन ने चार विकेट लिए।
वेस्टइंडीज ने अपना पहली पारी में 590 रन बनाए थे, जबकि भारत की पहली पारी 482 रनों पर खत्म हुई थी। अंतिम स्कोर इस प्रकार रहा- वेस्टइंडीज 590 और 134 रन, भारत 482 और 242/9 (वेबदुनिया न्यूज)