अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और श्रीलंका क्रिकेट अधिकारियों ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से अनुरोध किया है कि वह मीडिया से चल रहे अपने विवाद को जल्दी सुलझाए।
श्रीलंका ने विशेष अनुरोध किया है कि होबार्ट में शुक्रवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले ही इस मुद्दे का समाधान निकलना चाहिए।
श्रीलंका के अखबारों ने सीए और दुनिया की प्रमुख संवाद एजेंसियों और तमाम मीडिया जगत से चल रहे विवाद का क्या असर हुआ है इसको दर्शाने के लिये एक सहासिक और नायाब कदम उठाया है।
श्रीलंका का संडे टाइम्स अखबार ब्रिसबेन में खेले गए पहले टेस्ट के चित्रों के लिए एपी, एएफपी और रायटर्स पर निर्भर रहता है लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से मीडिया अधिकार पर हुए विवाद के कारण उसे एजेंसियों के पूरी तरह से बहिष्कार से टेस्ट मैच के समाचार और चित्र नहीं मिल पा रहें हैं।
अखबार को बीबीसी से इस टेस्ट की केवल तीन कॉलम की एक रिपोर्ट छाप कर ही संतोष करना पड़ा। अखबार इस रिपोर्ट के साथ जो आमतौर बड़ी- बड़ी फोटो भी छापता है, उसकी जगह पर एक बड़ी काली आकृति छापी है इस काली आकृति में बल्लेबाज को स्ट्रोक मारते हुए दर्शाया गया है।
इस काली आकृति चित्र के नीचे कैप्शन में लिखा गया है-'यह काली आकृति क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बदौलत है।'