बेहतरीन फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के आक्रामक ओपनर वीरेन्द्र सहवाग ने उम्मीद जताई है कि अगले साल तक भारतीय टीम नंबर एक का रुतबा हासिल कर लेगी।
वर्ष 2008 में शानदार प्रदर्शन करने वाले सहवाग का मानना है कि अगर भारतीय खिलाड़ी अपना बेहतरीन फॉर्म इस वर्ष भी जारी रखते हैं तो इसमें कोई शक नहीं कि अगले वर्ष तक भारत नंबर एक टीम नहीं बन पाए।
सहवाग ने कहा अगर हम 2009 में सभी टेस्ट श्रृंखला जीतने में कामयाब रहे तो वर्ष 2010 में हम नंबर एक की पदवी हासिल कर लेंगे। सहवाग ने कहा वे क्रिकेट के सभी संस्करणों चाहे वह टेस्ट हो, वनडे या फिर ट्वेंटी-20 सभी में अपना नैसर्गिक खेल खेलना चाहेंगे।
नजफगढ़ के नवाब ने कहा मैंने अपने बचपन में स्थानीय स्तर पर बहुत से 10-15 और 20 ओवरों वाले मैच खेले हैं और इन मैचों में एक भी गेंद जाया नहीं जाने देता था। सहवाग ने एक निजी टेलीविजन चैनल से कहा यही मेरा नैसर्गिक तरीका है और मेरे लिए यह मायने नहीं रखता है कि मैं टेस्ट खेल रहा हूँ, वनडे या फिर ट्वेंटी-20 मैच।
टीम इंडिया के मार्च में शुरू होने वाले न्यूजीलैंड दौरे के बारे में सहवाग ने कहा हमारे पिछले दौरे में वहाँ विकेट बेहद खराब थे और टेस्ट मैच दो ही दिन में समाप्त हो गए थे। इस बार उम्मीद है कि हमें अच्छी विकेट मिलेगी और हम साल की शुरुआत बेहतर तरीके से करेंगे।