ऑस्ट्रेलिया के महान लेगस्पिनर शेन वॉर्न ने तुनकमिजाज ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स से अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों के प्रति और अधिक सम्मान प्रदर्शित करने के साथ एक अच्छा इन्सान बनकर वापसी की अपील की है।
'हेराल्ड सन' को दिए साक्षात्कार में वॉर्न ने कहा एक अच्छा इन्सान बनकर लौटना ही कठिन विकल्प होने के साथ ही वह विकल्प है, जो उन्हें संतुष्टि प्रदान करने तथा कुछ सम्मान दिलाने के साथ ही यह अहसास कराएगा कि उनके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खेलना कितना महत्वपूर्ण है।
वॉर्न ने पिछले महीने डार्विन में बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय मैच से पहले मछली पकड़ने वाली घटना के लिए साइमंड्स के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इसके लिए उन पर युवा कप्तान माइकल क्लार्क को मुश्किल में डालने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा मेरा मानना है कि यदि क्लार्क और साइमंड्स अच्छे मित्र होते तो साइमंड्स उनका अधिक सम्मान करते। मुझे लगता है कि साइमंड्स का क्लार्क जैसे युवा और कम अनुभव वाले कप्तान को वैसी मुश्किल में डालना बहुत निराशाजनक था।
वॉर्न ने कहा साइमंड्स का यह कृत्य विशेष रूप से ऐसे समय में बहुत निराशाजनक था जब कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में रिकी पोंटिंग और मैथ्यू हेडन जैसे अनुभवी खिलाड़ी नहीं खेल रहे हों।
यह केवल एक गलती नहीं, बल्कि मेरा मानना है कि साइमंड्स में सम्मान की कमी है। साइमंड्स के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल होने की अटकलों के बारे में वॉर्न ने कहा यदि साइमंड्स ऐसा कदम उठाते हैं तो मुझे बहुत निराशा होगी। वे ऐसा कर आईपीएल से अपनी कमाई कर रकम लेकर जा सकते हैं, लेकिन मेरे अनुसार यह बहुत आसान विकल्प होगा।