Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अटापट्टू की श्रीलंकाई बोर्ड से अपील

Advertiesment
हमें फॉलो करें अटापट्टू की श्रीलंकाई बोर्ड से अपील
कोलम्बो (वार्ता) , सोमवार, 6 अगस्त 2007 (16:03 IST)
सलामी बल्लेबाज मरवन अटापट्टू ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के वार्षिक केन्द्रीय अनुबंध से खुद को मुक्त किए जाने का अनुरोध किया है।

बोर्ड के सचिव कंगाधरन मेथीवनन ने सोमवार को कहा कि अटापट्टू ने मुख्य कार्यकारी दिलीप मेंडिस को एक पत्र भेजकर खुद को केन्द्रीय अनुबंध से मुक्त किए जाने का अनुरोध किया है।

36 साल के दाएँ हाथ के बल्लेबाज अटापट्टू ने इससे पहले बंगलादेश के हाल में ही संपन्न हुए श्रीलंकाई दौरे में भी नहीं खेलने का फैसला किया था। गौरतलब है कि उन्हें एस्सेल समूह की प्रस्तावित इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) में शामिल होने का न्यौता भी मिला है।

श्रीलंका क्रिकेट के अधिकारी आज बैठक कर इस बारे में विचार करने जा रहे हैं कि क्या श्रीलंकाई क्रिकेटरों के आईसीएल में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए। न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसे क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को पहले ही आईसीएल में शामिल होने से मना कर चुके हैं।

श्रीलंका क्रिकेट के साथ अटापट्टू का वर्तमान अनुबंध एक लाख डॉलर वार्षिक, मैच फीस, टूर फीस और अन्य अनुलाभों का है और यह अनुबंध आगामी मार्च में समाप्त होना है लेकिन यदि वह अपने फैसले के अनुरूप इससे मुक्त हो गए तो इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंकाई टीम में शामिल होने की दौड से संभवत बाहर हो जाएँगे।

अटापट्टू ने श्रीलंका की ओर से टेस्ट क्रिकेट में 38.90 की औसत से 5330 रन और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 37.57 की औसत से 8529 रन बनाए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi