Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अधिक संकोची होते हैं 'खब्बू'

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्रिकेट
लंदन (भाषा) , बुधवार, 5 नवंबर 2008 (18:45 IST)
हमेशा कहा जाता है कि खब्बू लोग दाहिने हाथ वाले अपने समकक्ष लोगों से काफी अधिक बुद्धिमान और स्मार्ट होते हैं, लेकिन एक नए अध्ययन के अनुसार खब्बू (बाएँ हाथ वाले) लोग अधिक संकोची होते हैं।

एबरटे विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं द्वारा किए गए अध्ययन में पाया गया है खब्बू लोग कोई भी काम करने या कहने में अधिक शर्मीले संकोची और भयभीत रहते हैं।

शोधकर्ताओं के अनुसार ऐसा खब्बू लोगों और दाहिने हाथ वाले लोगों के मस्तिष्क संरचना में अंतर के कारण होता है। प्रमुख शोधकर्ता डॉ. लिन राइट के हवाले से बीबीसी न्यूज पोर्टल ने खबर दी है कि खब्बू लोग कुछ निर्णय लेने में संकोच करते हैं जबकि दाएँ हाथ के लोगों में अधिक तत्परता देखी जाती है।

रिपोर्ट के अनुसार खब्बू लोगों के मस्तिष्क का दायाँ हिस्सा अधिक प्रभावी होता है और ऐसा समझा जाता है कि यह हिस्सा भावनाओं के नकारात्मक पक्षों से जुड़ा होता है। वहीं दाहिने हाथ वाले लोगों में बायाँ हिस्सा अधिक प्रभावी होता है।

शोधकर्ताओं ने अपना निष्कर्ष लोगों के व्यवहारों के विश्लेषण के आधार पर निकाला है। शोध लोगों के व्यक्तिगत वर्जनाओं और आवेगशीलता पर आधारित है। कुल 46 खब्बूओं और 66 दाहिने हाथ वाले लोगों की शोध में तुलना की गई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi