पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लाहौर में हुए अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में शिकस्त की जिम्मेदारी स्वीकारते हुए कहा कि उनके गैर जिम्मेदाराना शॉट की वजह से उनकी टीम श्रृंखला जीतने में असफल रही।
अफरीदी ने बताया मैं पूरी रात सो नहीं सका क्योंकि मैं उस स्ट्रोक के बारे में सोच रहा था, जिसे खेलकर मैं आउट हो गया था। मैं यही सोचता रहा कि अगर मैंने वह स्ट्रोक नहीं खेला होता तो हम यह मैच जीतकर श्रृंखला अपने नाम कर चुके होते।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक दिवसीय श्रृंखला में अफरीदी ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों के कारण दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में नहीं खेलने का फैसला किया था।
पाकिस्तान अंतिम मुकाबले में केवल 14 रन से हार गया। एक समय उसे चार विकेट हाथ में रहते हुए 22 गेंद में 15 रन की दरकार थी। इसमें अफरीदी नौ रन ही बना सके क्योंकि वह एक गैर जिम्मेदाराना स्ट्रोक लगाने के प्रयास में अपना विकेट गँवा बैठे। इस समय एक-एक रन से आसानी से जीत दर्ज की जा सकती थी क्योंकि उनके पैवेलियन लौटने के बाद लगातार विकेट गिर गए।
कोच ज्योफ लासन ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका से श्रृंखला गँवाने से उनकी टीम ने भारत दौरे के लिए मिलने वाले आत्मविश्वास को हासिल करने का बेहतर मौका गँवा दिया।
अफरीदी ने कहा मैं जानता हूँ कि अगर हमने दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया होता तो भारत दौरे से पहले हम काफी आत्मविश्वास से भरे होते। मैं खुद को इस तरह की हार के लिए माफ नहीं कर सकता क्योंकि मैं अपनी टीम को जीत दिलाने में असफल रहा।
इस धुआँधार बल्लेबाज ने हालाँकि भारत दौरे पर इसकी भरपायी करने की वादा किया। उन्होंने कहा मुझे लगता है कि बतौर टीम भी हमें अपनी गलतियों से काफी कुछ सीखने की जरूरत है और भारत में बढ़िया प्रदर्शन करना चाहिए।
अगर हम भारत के खिलाफ भी वही गलतियाँ करते रहे तो मुझे लगता है कि इस हार का खामियाजा काफी लोगों को भुगतना पड़ेगा।