Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अफरीदी अब कप्तानी के लायक नहीं हैं

हमें फॉलो करें अफरीदी अब कप्तानी के लायक नहीं हैं
कराची , शुक्रवार, 8 जुलाई 2011 (18:28 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एजाज बट्ट ने साफ कर दिया कि पूर्व वनडे कप्तान शाहिद अफरीदी अब पीसीबी की नजर में कप्तानी के लायक नहीं हैं।

बट्ट ने ‘जियो सुपर’ चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘जहां तक मेरी राय है, अफरीदी अब पीसीबी के लिए कप्तानी लायक नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग मेरी राय को गलत मानते हैं, लेकिन वेस्टइंडीज में अंतिम दो वनडे गंवाने के लिए अफरीदी जिम्मेदार थे। ’

अफरीदी और बोर्ड के बीच यह सार्वजनिक विवाद तब शुरू हुआ था जब पीसीबी के अध्यक्ष ने मई में आयरलैंड के खिलाफ श्रृंखला इस ऑलराउंडर को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया था, हालांकि उन्हें टीम में बतौर खिलाड़ी बरकरार रखा गया था।

अफरीदी को हटाने का फैसला टीम मैनेजर इंतिखाब आलम की रिपोर्ट के आधार पर किया गया। इसके बाद अफरीदी ने विरोधस्वरूप अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी और बोर्ड की भी आलोचना की थी जिसके बाद पीसीबी ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उनका केंद्रीय अनुबंध निलंबित कर दिया था और इंग्लैंड में खेलने के लिएनओसी देने से इंकार कर दिया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi