पूर्व कोच वकार यूनिस के साथ विवाद के कारण पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी गंवाने वाले शाहिद अफरीदी ने इस पूर्व क्रिकेटर के साथ अपने मतभेद सुलझा लिए हैं। दोनों ने हाल में श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के दौरान संयुक्त अरब अमिरात में हुई मुलाकात के दौरान गिले शिकवे मिटा लिए।
वकार ने पुष्टि की कि वह श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान दुबई में अफरीदी से मिले और इस दौरान दोनों ने आपसी मतभेदों पर बात की।
वकार ने कहा देखिए जब मेरे और शाहिद की तरह कोई एक साथ काम करता है तो नजरिए में अंतर और मतभेद हो सकते हैं और हमारे साथ भी ऐसा ही हुआ। लेकिन अंत में अहम यह है कि हम दोनों सिर्फ पाकिस्तान क्रिकेट को अच्छा करते हुए देखना चाहते हैं।
उन्होंने कहा मतभेद इसलिए पैदा हुए क्योंकि शाहिद ने मीडिया में कुछ बयान दिये और मैंने इनका जवाब दिया लेकिन हम दोनों के बीच अब सब कुछ समान्य है। (भाषा)