अफरीदी ने बताई यूनिस को समस्याएँ
कराची (भाषा) , बुधवार, 28 अक्टूबर 2009 (15:16 IST)
पाकिस्तान के उपकप्तान शाहिद अफरीदी ने स्वीकार किया है कि उनके कुछ साथी खिलाड़ियों को यूनिस खान से शिकायत थी और मसला सुलझाने के लिए उन्होंने दोनों पक्षों के बीच पुल का काम किया है।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा यूनिस का इस्तीफा नामंजूर करके उन्हें 2011 विश्व कप तक कप्तान बनाने के ऐलान के बाद से ही खबरें थीं कि अफरीदी समेत कुछ खिलाड़ियों के रवैये से खफा होकर यूनिस ने इस्तीफा दिया था।अफरीदी ने कहा कि टीम में कुछ खिलाड़ियों को यूनिस खान से परेशानी थी लिहाजा वे सीधे उनसे बात करने में हिचकिचा रहे थे। उन्होंने मुझसे बात करके ये समस्याएँ उनके सामने रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने उनसे बात की क्योंकि वे मसले का हल चाहते थे।उन्होंने जियो सुपर चैनल पर कहा कि मैंने यूनिस को इसके बारे में बताया, लेकिन मेरा मानना है कि खिलाड़ियों को खुद कप्तान से बात करनी चाहिए। इस आक्रामक हरफनमौला ने कहा कि यूनिस से उनका कोई निजी मतभेद नहीं है और वे हमेशा यूनिस के साथ रहे हैं।अफरीदी ने कहा कि मेरा हमेशा से मानना रहा है कि हर खिलाड़ी को यूनिस का समर्थन करना चाहिए और मैं हमेशा उनके साथ हूँ।