दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले साल मार्च-अप्रैल में भारतीय सरजमीं पर होने वाली टेस्ट श्रृंखला के तीन मैचों की मेजबानी नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद करेंगे।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव निरंजन शाह ने कहा कि इन मैचों के स्थान और तिथियों का फैसला दौरा कार्यक्रम और मैच निर्धारण समिति करेगी, लेकिन बोर्ड की रोटेशन नीति के तहत इन केंद्रों पर मैच होने की संभावना है।
दक्षिण अफ्रीका मार्च-अप्रैल 2008 में भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी। शाह इस हफ्ते दुबई दौरे पर गए थे और वहाँ पर उन्होंने दक्षिण अफ्रीका बोर्ड के सदस्यों से बात भी की थी।
उन्होंने कहा कि उनके दौरे के लिए बातचीत का दौर चल रहा है। यह श्रृंखला भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के तुरंत बाद मार्च के शुरू में आरंभ होगी और इसका समापन मध्य अप्रैल में होगा।