ग्रीम स्मिथ (50 रन) गुलाम बोदी (51) और एबी डीविलियर्स (63) के अर्द्धशतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बॉब्वे के खिलाफ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में यहाँ पाँच विकेट से जीत हासिल कर ली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बॉब्वे की टीम निर्धारित 50 ओवरों में मात्र 206 रन पर ही सिमट गई। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने स्मिथ, बोदी और विलियर्स के अर्द्धशतकों की बदौलत 19 गेंद शेष रहते ही पाँच विकेट पर 210 रन बनाकर इतने ही विकेट से जीत का स्वाद चख लिया।
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही थी और सलामी बल्लेबाज लूट्स बोसमैन 0 पर ही पैवेलियन लौट गए थे, लेकिन इसके बाद बोदी ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन की और डी विलियर्स के साथ 74 रन की साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका की जीत की राह आसान कर दी।
बोदी ने तीसरे विकेट के रूप में 147 रन पर आउट होने से पहले 99 गेंदों पर 51 रन की अपनी पारी में छह चौक्के लगाए। उन्हें प्रास्पर उत्सेया ने कैच आउट करवाया। इससे पहले दूसरे विकेट के रूप में पैवेलियन लौटने वाले स्मिथ ने 57 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 50 रन बनाए थे।