Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब धवल से उलझे श्रीसंथ, जुर्माना

Advertiesment
हमें फॉलो करें अब धवल से उलझे श्रीसंथ, जुर्माना
नागपुर (भाषा) , सोमवार, 5 अक्टूबर 2009 (11:28 IST)
तुनकमिजाज तेज गेंदबाज एस. श्रीसंथ रविवार को ईरानी कप के मैच के दौरान मुंबई के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी से उलझ गए, जिससे उन्हें मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा।

शेष भारत के लिए खेल रहे श्रीसंथ को आक्रामक और अश्लील भाषा के इस्तेमाल का दोषी पाया गया।

मैच रैफरी केपी भास्कर ने दोपहर में औपचारिक सुनवाई के बाद फैसला सुनाया। भविष्य में भी इस तरह के आचरण का दोषी पाए जाने पर श्रीसंथ पर कम से कम दो और अधिकतम पाँच मैचों का प्रतिबंध लग सकता है। कुलकर्णी को भी फटकार लगाने के बाद बिना किसी दंड के छोड़ दिया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi