Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब भी टी20 प्रारूप को लेकर सहज नहीं हैं एंडरसन

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईपीएल
मुंबई , मंगलवार, 27 मई 2014 (23:43 IST)
FILE
मुंबई। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर मुंबई इंडियंस को आईपीएल प्ले आफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन ने कहा है कि टी20 प्रारूप ने उन्हें थोड़ा परेशान किया है।

दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ कल होने वाले आईपीएल एलिमिनेटर से पूर्व एंडरसन ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में कहा, मुझे लगता है कि टी20 ऐसा प्रारूप है, जहां तीनों प्रारूपों में मुझे सबसे ज्यादा संघर्ष करना पड़ा है। मैंने इसे जितना अधिक खेलना शुरू किया उतना अधिक मैंने सीखा।

एंडरसन ने रॉयल्स के खिलाफ 44 गेंद में 95 रन की पारी खेली, जिससे उनकी टीम 14.4 ओवर में 190 रन का लक्ष्य हासिल करने में सफल रही।

उन्होंने कहा, इस मैच (राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ) से पहले काफी लोगों ने हमें चुका हुआ मान लिया था और ऐसा काम करना काफी अच्छा अहसास है जिसे लोग असंभव मानकर चल रहे हों। यह काफी राहत की बात है कि हम अब प्ले आफ में है और सभी बराबरी से शुरुआत करेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi