Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब शुरू होगी टी-20 विश्वकप में सुपर-8 की जंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें अब शुरू होगी टी-20 विश्वकप में सुपर-8 की जंग
बारबडोस , गुरुवार, 6 मई 2010 (00:44 IST)
FL
ट्वेंटी-20 विश्व कप के ग्रुप मैचों की बाधा पार करने के बाद अब शीर्ष आठ टीमें गुरुवार से सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए सुपर-8 में एक-दूसरे से भिड़ेंगी।

भारत ग्रुप मैचों में अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी-20 विश्व कप के प्रबल दावेदारों में शामिल है। धोनी के धुरंधरों को अगले दौर में जीत के इसी मनोबल से उतरना होगा।

सेमीफाइनल में पहुँचने की राहों में इस टीम के सामने वेस्टइंडीज, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के रूप में तीन काँटे हैं, जिससे पार पाना भारत के लिए बहुत आसान नहीं रहने वाला है। भारतीय टीम 7 मई को ऑस्ट्रेलिया, 9 मई को वेस्टइंडीज और 11 मई को श्रीलंका के खिलाफ मैदान में उतरेगी।

अगर भारत तीनों मैच जीत लेता है तो वह आसानी से सेमीफाइनल में पहुँच जाएगा लेकिन अगर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर-8 के पहले मैच में हार जाता है तो उसे वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ अगले दोनों मैच जीतने होंगे।

भारत के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का खेलना अब भी संदिग्ध है जो पेट की दिक्कतों से पीड़ित हैं। गंभीर इसी दिक्कत की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्रुप मैच में भी नहीं खेल पाए थे। आयरलैंड के खिलाफ वर्षावाधित मैच जीतकर सुपर-8 में पहुँचे इंग्लैंड के मुकाबले दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और संभवत: पाकिस्तान से होंगे।

मौजूदा विजेता पाकिस्तान उम्मीद कर रहा है कि ऑस्ट्रेलिया अंतिम ग्रुप मैच में बांग्लादेश को हरा दे ताकि यह टीम आसानी से अगले दौर में पच जाए।

सुपर-8 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली चार टीमें 13 और 14 मई को सेंट लूसिया में सेमीफाइनल मुकाबले खेलेगी। टी-20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला 16 मई को खेला जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi