Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अभद्र भाषा में बात करने पर फंसे गौतम गंभीर

Advertiesment
हमें फॉलो करें अभद्र भाषा में बात करने पर फंसे गौतम गंभीर
नई दिल्ली , मंगलवार, 25 फ़रवरी 2014 (20:23 IST)
FILE
नई दिल्ली। भारतीय टीम से काफी समय से बाहर चल रहे दिल्ली के ओपनर गौतम गंभीर पर फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के क्यूरेटर के साथ कथित तौर पर अभद्र भाषा में बात करने का आरोप लगा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली टीम के कप्तान गंभीर ने क्यूरेटर से पिच को शुष्क रखने के लिए कहा था, लेकिन क्यूरेटर ने ऐसा करने से इंकार कर दिया। इसके बाद गंभीर ने क्यूरेटर वेकट सुंदरम के साथ अभद्र भाषा में बात की। हालांकि गंभीर ने इन आरोपों से इंकार किया है।

रिपोर्ट के अनुसार विजय हरारे ट्रॉफी के मैचों के लिए तैयारी में जुटे गंभीर पिच को शुष्क रखना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने स्टाफ से भी बात की थी। खुद क्यूरेटर सुंदरम ने भी गंभीर पर अभद्र भाषा में बात करने का आरोप लगाया है। इस पूरे मामले की जानकारी दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) को दे दी गई है।

हमेशा से ही आक्रामक रुख के लिए पहचान रखने वाले गंभीर को पहले भी कई बार मैचों के दौरान सार्वजनिक तौर पर गुस्सा करते देखा गया है। हालांकि इस बार उन्होंने इन आरोपों से इंकार किया है।

गंभीर ने एक बयान में कहा, मुझे मीडिया से ही इस तरह के आरोपों को लेकर खबर मिली है। मैं सिर्फ यह कह सकता हूं कि मैंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं किया है। मैंने उनसे सोमवार को स्टेडियम में मुलाकात की थी, लेकिन हमारे बीच कोई विवाद नहीं हुआ।

दिल्ली के कप्तान ने कहा, मैंने हमेशा दिल्ली क्रिकेट का भला चाहा है। मैंने सुंदरम से सिर्फ इतना कहा था कि हमें ऐसी टीम दी जाए जो दिल्ली के लिए ज्यादा मददगार हो। हम दोनों की इस पर राय अलग-अलग जरूर थी लेकिन मैंने उनसे अभद्र भाषा में बात की है, यह आरोप बिलकुल गलत है।

गंभीर और क्यूरेटर सुंदरम के बीच पहले भी काफी विवाद रहा है। गत वर्ष भी गंभीर ने सुंदरम पर मनमुताबिक पिच नहीं बनाने का आरोप लगाया था जिसके बाद रणजी मैच रोशनारा क्लब में खेले गए थे। गौरतलब है कि गंभीर पिछले लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

उन्होंने आखिरी बार जनवरी, 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे खेला था। गंभीर की खराब फार्म के कारण उन्हें फिर टीम में जगह नहीं मिल सकी। यहां तक कि घरेलू क्रिकेट में भी गंभीर का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है और इस माह की शुरुआत में उन्होंने इरानी कप में भी निराशाजनक प्रदर्शन किया था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi