Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईपीएल 2011 अप्रैल के पहले हफ्ते में

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईपीएल 2011 अप्रैल के पहले हफ्ते में
मुंबई , गुरुवार, 15 अप्रैल 2010 (12:59 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग के आयुक्त ललित मोदी ने कल यहाँ कहा कि 10 टीमों वाला आईपीएल का चौथा सत्र आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के समाप्त होने के बाद 2011 में अप्रैल के पहले हफ्ते से शुरू होगा।

मोदी ने यहाँ एक मीडिया काँफ्रेंस में कहा ‘हम विश्व कप के कुछ दिन बाद 2011 आईपीएल का सत्र अप्रैल के पहले हफ्ते से शुरू करेंगे। हम उसी अप्रैल-मई के कार्यक्रम के मुताबिक खेलेंगे, जैसे हमने 2008 में पहले सत्र में अपनाया गया था। हम इसी कार्यक्रम को भविष्य में भी बरकरार रखेंगे।’

आईपीएल के चौथे सत्र में दो और टीमें पुणे और कोच्चि फ्रेंचाइजी जुड़ जाएँगी और इससे कुल मैचों की संख्या 94 हो जाएगी, जो मौजूदा सत्र में 34 मुकाबले ज्यादा होंगे।

मोदी ने घोषणा की कि शुरुआती आईपीएल पुरस्कारों का कार्यक्रम, जिसे उन्होंने ‘क्रिकेटेनमेंट’ करार किया था, वह यहाँ 23 अप्रैल को आयोजित होगा। जिसमें क्रिकेट और बॉलीवुड स्टाइल का मनोरंजन होगा।

मोदी ने कहा कि आईपीएल पुरस्कार कार्यक्रम आईसीसी और बीसीसीआई पुरस्कार समारोह से भिन्न होगा। इसमें 22 वर्गों में पुरस्कार वितरित किए जाएँगे, जिसमें से 10 का चयन जूरी पैनल करेगा।

अन्य आठ व्यूवर्स कैटेगरी (दर्शकों की पसंद), तीन स्टैटिस्टकल और एक आईपीएल कप्तान पुरस्कार होगा।

आईपीएल जूरी पैनल में क्रिकेटर सुनील गावस्कर, जवागल श्रीनाथ, ब्रायन लारा, अंपायर साइमन टफेल और कमेंटेटर हर्ष भोगले शामिल हैं, जिसमें मोदी समन्वयक होंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi