आईपीएल नीलामी : मुंबई ने मैक्सवेल को 5 करोड़ 30 लाख में खरीदा
चेन्नई , रविवार, 3 फ़रवरी 2013 (20:48 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग के छठे चरण के लिए हुई नीलामी इतनी भव्य तरीके से नहीं हुई लेकिन अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि फ्रेंचाइजी अपनी टीमों में विशेष स्थान भरना चाहती थीं और संपूर्ण नीलामी अगले साल कराई जाएगी। आज की नीलामी में मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने उभरते ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को मुंबई इंडियन्स ने 10 लाख डालर (5.3 करोड़ रुपए) में खरीदा।शुक्ला ने नीलामी के बाद, ‘यह पूर्ण नीलामी नहीं थी, यह अगले साल होगी। फ्रेंचाइजी इस बार अपनी टीमों में केवल स्थान भरना चाहती थीं। अगले साल पूर्ण नीलामी होगी जिसमें 350 से 400 खिलाड़ी शामिल होंगे। हर फ्रेंचाइजी के अधिकारी आज की नीलामी से खुश थे क्योंकि यह पारदर्शी थी और सभी टीमों को इससे फायदा हुआ।’हाल में नियंत्रण रेखा में हुए तनाव के संदर्भ में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के बारे में पूछने पर शुक्ला ने कहा, ‘हम पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खिलाफ नहीं हैं। आईपीएल में पाकिस्तानी कोच, अंपायर और सहयोगी स्टाफ हैं।'उन्होंने कहा लेकिन हमारे दिमाग में अभी खिलाड़ी नहीं हैं। हम फ्रेंचाइजी से इसके बारे में बात करेंगे और देखेंगे। ल्यूक पामर्सबाक को किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा है और पिछले साल उन्हें अमेरिकी नागरिक पर हमले के आरोप में दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था। ल्यूक के बारे में पूछने पर शुक्ला ने कहा, ‘यह विवाद खत्म हो गया है, इसके लिए समझौता कर लिया गया है। हम सिर्फ खिलाड़ियों के मैदान पर व्यवहार के लिए जिम्मेदार हैं। आईपीएल नीलामी मे मौजूद कोलकाता नाइटराइडर्स के मुख्य कार्यकारी वेंकी मैसूर ने श्रीलंकाई स्पिनर सेनाका सेनानायके को शामिल करने के बारे में कहा, ‘सुनील नारायण उपलब्ध है, लगभग हमारे सभी खिलाड़ी उपलब्ध हैं लेकिन हमें यहां के हालात में उससे जो सफलता मिली, हमने सोचा कि हम इस तरह के आक्रमण पैनापन ला सकते हैं। हम सेनानायके को खरीदकर खुश हैं, जिससे हमारे टीम संयोजन को नया रूप मिलेगा। (भाषा)