आईपीएल नीलामी: हमने सही निवेश किया-शिल्पा शेट्टी
चेन्नई , रविवार, 3 फ़रवरी 2013 (20:24 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग के छठे चरण के लिए हुई नीलामी में फ्रेंचाइजी अपनी टीमों ने शेष बचे स्थानों के लिए खिलाड़ियों की खरीद फरोख्त की। राजस्थान रॉयल्स की सह मालिक शिल्पा शेट्टी ने कहा हमने सुनिश्चित किया कि हम स्थानों को भरने के लिये सही खिलाड़ियों पर निवेश करें। हम नीलामी से खुश हैं। पिछले साल हमें जो समस्या हुई थी, वह गेंदबाजी आक्रमण में कमी थी। इसलिए हमें यही कमी पूरी करने की कोशिश की।राजस्थान रॉयल्स के सलाहकार राहुल द्रविड़ ने कहा हम पिछले सत्र की कुछ समस्याओं को सुलझाना चाहते थे, पिछले सत्र में हमारी डेथ ओवर में गेंदबाजी निराशाजनक थी, हम नीलामी से खुश हैं। मुझे लगता है कि जेम्स फाकनर और फिडेल एडवर्डस इस समस्या को निपटाने में हमारी मदद करेंगे।रविवार को हुई नीलामी में कुल 108 खिलाड़ियों को शामिल किया गया था, जिनमें 37 खिलाड़ी विभिन्न टीमों से जुड़ने में कामयाब रहे। नीलामी में नौ फ्रैंचाइजी ने 11.89 मिलियन डॉलर खर्च किए। (भाषा)