तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि वह इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में खेलेंगे भले ही उनके साथी खिलाड़ी इसके विपरीत फैसला लें।
गिलक्रिस्ट ने कहा मैं दूसरे खिलाड़ियों के बारे में नहीं बता सकता लेकिन मुझे यकीन है कि मैं मार्च में भारत में आईपीएल खेलूँगा। मुझे मोदी और आईपीएल आयोजकों पर पूरा यकीन है। भारत में मेरी कुछ अच्छी यादें रही है। उन्होंने यह भी कहा कि आईपीएल में उनके नहीं खेलने की रिपोर्ट में उनके मैनेजर के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।
गिलक्रिस्ट ने आईबीएन सेवन चैनल से कहा मुझे भारत में खेलना पसंद है। मेरे मैनेजर के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। मैं भारत में खेलना चाहता हूँ।
इससे पहले उनके मैनेजर स्टीफन एटकिंसन ने ‘द डेली टेलीग्राफ’ से कहा था एडम हालातों से वाकिफ है और वह भारत में सुरक्षा चिंता पर हमेशा गौर करता है। एडम इस साल टूर्नामेंट में खेलना चाहता है, लेकिन वह शिवसेना के बयानों से चिंतित है।
उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और सुरक्षा विशेषज्ञों के हिसाब से चलेगा। वह जाना चाहता है, लेकिन यात्रा करने का अंतिम फैसला क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ की सलाह पर होगा। (भाषा)