इंडियन प्रीमियर लीग ने शुक्रवार को टीवी चैनल ‘कलर्स’ को मनोरंजन और ‘रेड पार्टनर्स’ को अधिकारिक खाद्य सहयोगी बनाया।
आईपीएल प्रमुख ललित मोदी ने कहा कि आईपीएल हमेशा ‘क्रिकेटेनमेंट’ (क्रिकेट और एंटरटेनमेंट) में विश्वास रखता है। आज हमने नंबर एक मनोरंजन चैनल ‘कलर्स’ को अपना सहयोगी बनाया।
मोदी यहाँ बॉलीवुड स्टार प्रीति जिंटा और शिल्पा शेट्टी के साथ मौजूद थे, जो आईपीएल टीम क्रमश: किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स की मालिक हैं।
उन्होंने कहा कि मैच से पहले और मैच के बाद फैशन शो, रॉक स्टार कसंर्ट और कई तरह के अन्य कार्यक्रम होंगे। मोदी ने कहा कि इन अनुबंधों से मिलने वाली सारी राशि फ्रेंचाइजी टीमों के मालिकों को जाएगी।
आईपीएल अध्यक्ष ने यह भी कहा कि आईपीएल का सालाना पुरस्कार कार्यक्रम 23 अप्रैल को मुंबई में किया जाएगा। (भाषा)