Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईसीसी ने अपील की संख्या घटाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईसीसी
दुबई (भाषा) , गुरुवार, 29 जनवरी 2009 (20:01 IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच आगामी श्रृंखला के दौरान अंपायर रेफरल प्रणाली में खिलाड़ियों की अपील की संख्या को तीन से घटाकर दो कर दी है।

आईसीसी ने घोषणा की है कि अंपायर के फैसले की समीक्षा प्रणाली के मौजूदा ट्रायल में अपील की संख्या को तीन से घटाकर दो कर दी है, जिसमें प्रत्येक टीम अपनी पारी में खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों से प्रतिक्रिया लेकर अपील करती है।

खेल की शीर्ष संचालन संस्था ने कहा कि वेस्टइंडीज और इंग्लैंड दोनों ने बदलाव पर सहमति जताई है और अगर वेस्टइंडीज-इंग्लैंड श्रृंखला के दो टेस्ट में यह बदलाव सफल रहता है तो इसे अंत में ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आजमाया जाएगा।

पूर्ण समीक्षा के बाद ही इस पर फैसला किया जाएगा। इस मुद्दे पर मई में आईसीसी क्रिकेट समिति में चर्चा की होगी कि इस समीक्षा प्रणाली को बरकरार रखा जाए या फिर इसे हटा दिया जाए।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गट ने एक बयान में कहा अंपायर के फैसले की समीक्षा प्रणाली के ट्रायल को खिलाड़ियों और अधिकारियों से अभी तक सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। लेकिन हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्थायी तौर पर लागू करने से पहले इसे सही करना चाहते हैं।

लोर्गट ने कहा इसलिये हमने इसमें यह सुधार किया है। ट्रायल के दौरान यह साफ हो जाएगा कि पारी के दौरान लगातार तीन अपील काफी ज्यादा हैं क्योंकि इसमें बेकार या जानबूझकर समीक्षा की संभावना काफी ज्यादा रहती है।

उन्होंने कहा यह ट्रायल प्रक्रिया का हिस्सा है। हम विभिन्न परिस्थितियों का परीक्षण कर रहे हैं, जिससे कि हम इसमें से सर्वश्रेष्ठ ढूँढ सके। हमने प्रतिक्रिया सुन ली है और हमें यह भी सुनने का मिल रहा है कि दो अपील ही ठीक हैं।

इस बदलाव से क्षेत्ररक्षण और बल्लेबाजी करने वाली टीम अब प्रत्येक पारी के हिसाब से अंपायर से फैसला बदलने के लिए दो अपील कर सकती है, अगर उसे अंपायरों का निर्णय गलत लगता है।

ट्रायल के लिए अपील की शर्तों में बदलाव नहीं किया है, जिसमें सिर्फ आउट हुआ बल्लेबाज या क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम का कप्तान अंपायर के फैसले को चुनौती दे सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi