Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईसीसी ने पाक खिलाड़ियों की पूरी जांच की थी

हमें फॉलो करें आईसीसी ने पाक खिलाड़ियों की पूरी जांच की थी
कराची , बुधवार, 12 अक्टूबर 2011 (16:06 IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और लंदन में मैट्रोपोलिटन पुलिस ने पिछले साल इंग्लैंड के दौरे के दौरान कथित रूप से कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों के स्पॉट फिक्सिंग में लिप्त होने की पूरी जांच की थी और इसके बाद राष्ट्रीय टीम में उन्हें खेलने की अनुमति दी थी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अधिकारी ने कहा कि वहाब रियाज और कामरान अकमल समेत खिलाड़ियों को पाकिस्तान के लिए खेलने के लिए तभी अनुमति दी गई थी जब आईसीसी ने पीसीबी से कहा कि उसे इनके (क्रिकेटरों) पाकिस्तान के लिए खेलने से कोई आपत्ति नहीं है।

साउथवार्क लंदन कोर्ट में पाकिस्तानी खिलाड़ी सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर और उनके लंदन में रहने वाले एजेंट पाकिस्तान के मजहर मजीद के खिलाफ चल रही स्पॉट फिक्सिंग की सुनवाई के दौरान अदालत को बताया गया कि किस तरह से कुछ अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ी कथित रूप से स्पॉट फिक्सिंग रैकेट में मजीद के लिए काम कर रहे थे।

कोर्ट में चलाई गई आडियो टेप में मजीद ने अंडरकवर पत्रकार मजहर महमूद को बताया कि उसने किस तरह से बट, आमिर और आसिफ के अलावा कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अपने कब्जे में किया तथा इस संबंध में उसने वहाब, कामरान, उमर अकमल और इमरान फरहत के नाम भी लिए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi