Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईसीसी ने फिक्स कराए मैच-बांग्लादेश

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईसीसी
ढाका , शुक्रवार, 13 जून 2014 (15:15 IST)
FILE
ढाका। बांग्लादेश ने आरोप लगाया है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के जांचकर्ताओं ने विवादों से घिरे टी-20 टूर्नामेंट का एक मैच ‘फिक्स’ होने की जानकारी होने के बावजूद कराने की अनुमति दे दी थी।

बांग्लादेश बोर्ड के एक विशेष ट्रिब्यूनल की रिपोर्ट में कहा गया कि आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक सुरक्षा इकाई को पहले से पता था कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग का एक मैच फिक्स होगा लेकिन उन्होंने आयोजकों को चेताने की बजाय अंधेरे में रखा।

रिपोर्ट में कहा गया क‍ि साफ सबूत थे कि ढाका ग्लैडियेटर्स और चटगांव किंग्स के बीच 2 फरवरी 2013 को खेला गया फिक्स मैच एसीएसयू की अनुमति से हुआ था। इसने कहा क‍ि इससे साफ है कि एसीएसयू का फोकस सबूत इकट्ठा करने पर था, फिक्स मैच को रोकने पर नहीं।

रिपोर्ट 8 जून को आईसीसी को सौंपी गई। एक रिटायर्ड जज की अध्यक्षता वाले ट्रिब्यूनल का गठन बोर्ड ने पिछले साल सितंबर में किया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi