ind-pak crisis

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईसीसी में विरोध दर्ज करेगा पीसीबी

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंडियन प्रीमियर लीग
लाहौर , शनिवार, 23 जनवरी 2010 (11:47 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे चरण के लिए हुई नीलामी में पाकिस्तानी क्रिकेटरों की अनदेखी से नाराज देश के क्रिकेट बोर्ड ने कल कहा कि वह आईसीसी के समक्ष इस पर एक अधिकारिक विरोध दर्ज कराएगा।

यहाँ बैठक के बाद पीसीबी अध्यक्ष एजाज बट और खेल मंत्री इजाज हुसैन जाखरानी ने कहा कि उन्होंने सर्वसम्मति से फैसला किया कि यह मुद्दा आईसीसी के समक्ष उठाया जाएगा।

बट ने कहा‘हम आईसीसी में एक शिकायत दर्ज करेंगे और मैं खुद 10 फरवरी को होने वाली आईसीसी कार्यकारी बोर्ड की बैठक में यह मुद्दा उठाऊँगा।’उन्होंने कहा कि आईपीएल के इस कदम से पूरा देश हैरान और निराश है क्योंकि फ्रेंचाइजी टीमों ने खिलाड़ियों को नीलामी से जानबूझकर दूर रखा।

बट ने कहा‘आईपीएल भले ही निजी और व्यवसायिक टूर्नामेंट हो, लेकिन यह मुद्दा देश के गौरव का है और हम आईसीसी से इस संबंध में बात करेंगे।’

पीसीबी अध्यक्ष ने कहा कि आईपीएल आयुक्त ललित मोदी और फ्रेंचाइजी टीमों के मालिकों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नहीं चुनने के कई तर्क दिए हैं, लेकिन उनमें कोई दम नहीं है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi