आखिरी भिड़ंत में सचिन पर भारी पड़े वार्न
मुंबई , शनिवार, 21 मई 2011 (11:58 IST)
महानतम बल्लेबाजों में शुमार मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर और महान लेग स्पिनर शेन वार्न के बीच आखिरी भिडंत में यहां आईपीएल-4 मुकाबले में महाविस्फोट की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन दोनों महान क्रिकेटरों के बीच तो ऐसा कुछ नहीं हुआ और दोनों खिलाडियों ने एक दूसरे को पूरा सम्मान दिया। हालांकि वार्न की टीम ने 10 विकेट की शानदार जीत दर्जकर उन्हें सचिन पर 'बीस' साबित कर दिया।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के आखिरी लीग मैच और अपने अंतिम आईपीएल मैच में वार्न ने सचिन को सात गेंदें फेंकी और सचिन ने इन पर सात रन बनाए। वार्न खुद भी गेंदबाजी में बहुत प्रभाव नहीं छोड़ सके और चार ओवर में 30 रन देने के बाद मैच के आखिरी ओवर में ही एक विकेट ले सके लेकिन हमवतन शेन वॉटसन के आलराउंडर प्रदर्शन की बदौलत उन्हें जीत के साथ आईपीएल को अलविदा कहने का मौका मिल गया।यह भी कमाल है कि यह वार्न का आखिरी आईपीएल मैच था और उनकी टीम ने विकेटों के लिहाज से मौजूदा सत्र की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए आईपीएल-4 में पहला परफेक्ट टेन अपने नाम कर लिया। वॉटसन और राहुल द्रविड की धुआंधार बल्लेबाजी से टीम ने मात्र 41 गेंदें शेष रहते यानी 13.1 ओवर में 134 रन का विजयी लक्ष्य पा लिया। यह गेंदों के हिसाब से सत्र की चौथी बड़ी जीत है।इस सत्र के बाद आईपीएल को अलविदा कहने की घोषणा कर चुके रॉयल्स के कप्तान वार्न मैच के नौंवे ओवर में गेंद लेकर आए तो उनके सामने क्रीज पर सचिन ही थे। सचिन ने इस ओवर के पहली और पांचवीं गेंदों पर एक-एक रन लिया।फिर 11वें ओवर में वार्न आए तो रोहित शर्मा ने पहली गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक सचिन को थमा दी। मुंबई के कप्तान सचिन ने ओवर की दूसरी गेंद खाली जाने दी। तीसरी और चौथी गेंदों पर दो-दो रन लिए। पांचवीं गेंद को पूरा सम्मान देते हुए अपना विकेट बचाया और छठी गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक बचाए रखी।हालांकि सचिन ने वार्न को जितना सम्मान दिया उनके जोड़ीदार रोहित शर्मा ने उतनी ही बेहरमी से वार्न का विश्लेषण बिगाड़ने की कोशिश की। नौंवे ओवर में रोहित को चार गेंदें खेलने को मिली और उन्होंने एक चौका तथा दो गेंदों पर दो-दो रन लेकर वार्न को अपने पहले ही ओवर में 11 रन लुटाने पर मजबूर कर दिया। हालांकि बाद में वार्न ने ही रोहित को आउट किया। (वार्ता)