भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा के ओस के प्रभावों को कम करने के सुझाव के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने कहा कि मौजूदा त्रिकोणीय श्रृंखला के बचे हुए चार मैच अब आधे घंटे पहले भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे शुरू होंगे।
बीसीबी की मीडिया समिति के अध्यक्ष युनिस जलाल ने कहा कि नियो चैनल, बांग्लादेश टीवी और सुपर स्पोर्ट ने रात में पड़ने वाली ओस से बचने के लिए आधे घंटे पहले मैच शुरू करने पर सहमति जता दी है।
धोनी और संगकारा ने कहा था कि रात में ओस को देखते हुए टास निर्णायक भूमिका निभाता है, जिससे गेंदबाजों विशेषकर स्पिनरों को गेंद पकड़ने में मुश्किल होती है।
जलाल ने पत्रकारों से कहा कि रात में ओस को देखते हुए हमने प्रसारकों से समझौता किया है कि मैच शुक्रवार से आधे घंटे पहले शुरू होगा। हम एक घंटा पहले मैच शुरू करना चाहते थे, टीमों ने आधे घंटे मैच शुरू करने की बात स्वीकार ली है।
जलाल ने कहा कि हमने इस बात की उम्मीद नहीं की थी कि वर्ष के इस समय में इतनी ज्यादा ओस पड़ेगी। उन्हें नियो क्रिकेट प्रसारणकर्ता के लिये यूरोप में मैच दिखाने में कोई समस्या नहीं दिखती।
उन्होंने कहा कि मैच यूरोप में सुबह शुरू होंगे और आधे घंटे पहले मैच शुरू करने से कोई समस्या नहीं होगी। श्रीलंका और मेजबान बांग्लादेश के बीच हुए टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में रात में काफी ओस पड़ी थी, लेकिन इसके बाद से हालातों में सुधार हुआ है। (भाषा)