क्रिकेट जगत में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनसे क्रिकेट प्रेमी जरूरत से ज्यादा अपेक्षा रखते हैं। इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटरसन (केपी) इन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं।
एशेज सिरीज के पहले टेस्ट में केपी ने इंग्लैंड की पहली पारी में सर्वाधिक स्कोर (69) बनाया, लेकिन इसके बावजूद उनकी आलोचना हो रही है। कार्डिफ टेस्ट की पहली पारी में केपी गैर जरूरी स्वीप शॉट लगाकर आउट हुए थे और इसी वजह से वे आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं।
केपी ने माना कि वह खराब शॉट था। केपी ने कहा कि आलोचनाओं का समाना करना मुश्किल होता है, लेकिन इस दौर में भी मुझे अपने खेल के बारे में सोचना है। लगातार अच्छा खेलना अपने आप में एक चुनौती है और अभी एशेज में चार टेस्ट बाकी हैं। केपी ने शेष श्रृंखला में टीम और खुद के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई।